जयपुर. होली पर पक्के रंगों का मार्केट में काफी क्रेज है. हालांकि होली हर्बल गुलाल या सामान्य गुलाल से खेलनी चाहिए, लेकिन पक्के रंगों से खेली जाने वाली होली से होने वाले नुकसान से आप खुद को कैसे बचाएं, इसको लेकर कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. बाजार में प्राकृतिक फूलों से बनी गुलाल और पक्के रंग दोनों मौजूद हैं. पक्के रंग आपकी त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर आप रंगों से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.
पक्के रंगों में सीसा और सिलिका : डॉ. दीपक शर्मा का कहना है कि पक्के रंग केमिकल से तैयार किए जाते हैं, जिनमें सीसा और सिलिका शामिल है. इन केमिकल के त्वचा में संपर्क में आने से कई बार खुजली शुरू हो जाती है. जलन के कारण त्वचा झुलस भी सकती है. कई बार आंखों में भी समस्या हो जाती है. पक्के या फिर अन्य किसी रंग के कारण शरीर पर खुजली या लाल होना या फिर सूजन दिखाई दें तो सबसे पहले सामान्य साबुन से उस स्थान को धोना चाहिए. शरीर पर अन्य किसी केमिकल का उपयोग रंग उतारने के लिए नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही शरीर पर जहां रंग लगा है, वहां हल्के हाथ से रंग उतारना चााहिए. कई बार किसी मेटल और अन्य वस्तु से रंग उतारने की कोशिश की जाती है, जिससे शरीर पर घाव हो सकते हैं. ऐसे में यदि समस्या बढ़ जाए तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. इसके अलावा कई बार रंग आंखों में चला जाता है जो काफी खतरनाक होता है. ऐसे में सनग्लासेस का उपयोग किया जा सकता है और कभी भी कॉन्टेक्ट लैंस पहनकर होली नहीं खेलें.
गुलाल से खेलें होली : स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा का कहना है कि आमतौर पर प्राकृतिक फूलों से बने रंग जिनमें गुलाल शामिल हैं, इससे ही होली खेली जानी चाहिए. कई बार पक्के रंग से होली खेले जाने पर शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. यदि समय पर इनका इलाज नहीं किया जाए तो गंभीर त्वचा रोग में बदल सकती है. कुछ छोटी-बड़ी सावधानी रखकर हम होली के त्योहार को अच्छे से मना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जयपुर की इस मशहूर गुलाल को बनाते हैं मुस्लिम कारीगर, होली पर कभी राजपरिवार की शान था 'गुलाल गोटा', आज दुनियाभर में पहचान - Holi 2024
इस तरह करें बचाव : चिकित्सक कहते हैं कि आमतौर पर साधारण से उपाय करके होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. कई बार होली के रंग त्वचा और आंखों के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बालों की सुरक्षा के लिए चिकित्सक नारियल तेल या किसी अन्य हेयर ऑयल की एक पतली परत लगाने की सलाह देते हैं, ताकि रंग सीधे बालों के संपर्क में न आए. इसके अलावा होली खेलने से पहले शरीर पर नारियल का तेल या फिर सनस्क्रीन लगाई जा सकती है, ताकि शरीर पर कलर किसी तरह से नुकसान नहीं करें. इसके साथ ही होली खेलने के दौरान और उसके बाद पर्याप्त पानी पीते रहें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे. होली खेलने के बाद त्वचा को अच्छे साबुन से जबकि बालों को हल्के शैम्पू से धोना चाहिए. इसके अलावा शरीर पर किसी तरह की कोई समस्या देखने को मिले तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.