जयपुर. लोकसभा चुनाव में लेकर भाजपा मुख्यालय पर मैराथन बैठकों का दौर चला. बैठक में राजस्थान मिशन 25 को लेकर मंथन भी हुआ और रणनीति भी बनी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार बड़ा अच्छा संजोग बना है. देश 24-25 जून को भी होली मनाएगा और 4 जून को भी होली मानेगी. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा और इसी बार जीत का मार्जिन बढ़ेगा.
विधायकों और मंत्रियों को फील्ड में रहने के निर्देश : बीजेपी पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और विधायकों को दिए फील्ड में रहने के दिए निर्देश. सीएम ने मंत्री और विधायक को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की 10 साल की योजनाओं और मौजूदा सरकार के 3 महीने के कामकाज को लेकर जनता के बीच तक जाए.
अब सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने दायित्व के साथ में चुनाव में जुट जाएं. जरूरी फाइलों का निस्तारण भी फील्ड में अफसर को बुलाकर ही करें. जनता के बीच में पकड़ को मजबूत बनाना है, ताकि प्रदेश से 25 की 25 सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डाला जा सके. सीएम ने कहा कि सरकारी काम चलते रहेंगे लेकिन मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में भी रहे. बैठक में हर बूथ पर 350 से अधिक वोट पार्टी के पक्ष में डलवाने का लक्ष्य दिया गया है.
4 जून को फिर होली मनेगी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह रंगों का त्योहार है. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना है. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बार बड़ा अच्छा संयोग बना रहा है. 24 और 25 मार्च को होली मनाई जाएगी, लेकिन देश 4 जून को फिर से होली मनाएगा, जब NDA 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हैट्रिक में देश की जनता सहभागी बनने को तैयार है. प्रदेश की जनता इस बार भी पीएम मोदी की झोली में 25 की 25 लोकसभा सीटें को डालेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस बार जीत का अंतर ज्यादा होगा.
जीत का मार्जिन बढ़ेगा : पार्टी मुख्यालय पर पहले कोर ग्रुप, फिर कलस्टर और उसके बाद चुनाव प्रबंधन की के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में मिशन 25 को लेकर रणनीति बनी. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता चल पड़ी है, नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए. जनता तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए मन बना चुकी है. जोशी ने कहा कि इस बार 25 सीटों के साथ फिर से कमल खिलेगा, लेकिन जीत का मार्जिन पिछली बार से कहीं ज्यादा होगा.