चंढ़ीगढ़/अंबाला: हर तरफ होली की मस्ती छायी हुई है. क्या बुढ़े क्या बच्चे होली के रंग में डूबे हुए हैं. ऐसे में राजनेता भी कहां पीछे रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और लोगों को मुबारकवाद दी. नायब सैनी ने अपने संदेश में लोगों को होली की शुभकामना दी.
सीएम नायब सैनी की होली: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली के रंग आम लोगों के साथ उड़ाया. सीएम के संत कबीर कुटीर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. फूलों की बारिश के बीच सीएम नायब सिंह ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ होली मनाई. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार मेल मिलाप और भाईचारे का पर्व है. होली के मौके पर मन-मुटाव भुला कर हर किसी को गले लगाने का अवसर होता है.
पूर्व सीएम मनोहर लाल की होली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनायी. मनोहर लाल ने कहा कि होली का त्योहार देश और दुनिया भर में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. होली एक ऐसा अवसर होता है जब सब लोग संकल्प करते है कि बुराइयों को छोड़ कर अच्छाइयों की ओर बढे़.
अंबाला में परिवहन मंत्री की होली: अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल के लिए ये होली कुछ खास है क्योंकि अभी हाल ही में उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है और परिवहन मंत्री बनाया गया है. आज सुबह से ही अंबाला में उनके घर पर होली खेलने वालों का तांता लगा हुआ है. असीम गोयल भी रंगों मे रंगे हुए अपने समर्थकों के साथ खूब होली खेल रहे हैं. इस मौके पर असीम गोयल ने कहा कि सभी की जिंदगी रंगों से हरी भरी रहे.
ये भी पढ़ें: बेहद खास है हरियाणा के पानीपत की डाट होली, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा - Holi 2024