देहरादून: उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के मुखिया को लेकर चल रहा असमंजस अब खत्म हो गया है. प्रदेश में इन दोनों ही विभागों के लिए HOD पद पर मौजूदा प्रमुख अभियंताओं को फिर से मौका दिया गया है. लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता HOD के तौर पर दीपक यादव को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. इससे पहले भी दीपक यादव इसी पद पर 6 महीने का विस्तार ले चुके हैं.
बता दें लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता दीपक यादव का 6 महीने का सेवा विस्तार आज खत्म हो रहा था, ऐसे में सेवा विस्तार की अंतिम तारीख पर एक बार फिर सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए अगले 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है. पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि आचार संहिता के दौरान दीपक यादव को फिर से लोक निर्माण विभाग के मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इस मामले में ईटीवी भारत ने पहले ही दीपक यादव के सेवा विस्तार को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर संगठन की तरफ से सेवा विस्तार का विरोध भी किया गया. ऐसे में ईटीवी भारत की खबर पर भी मुहर लगी है. दीपक यादव फिर से 6 महीने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुखिया बनाये गये हैं.
उधर दूसरी तरफ सिंचाई विभाग में भी प्रमुख अभियंता जयपाल को सेवा विस्तार दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रमुख अभियंता जयपाल की सेवा विस्तार से जुड़ी फाइल काफी पहले ही शासन में आगे बढ़ा दी गई थी. किन्हीं कारणों इस पर अंतिम दिन तक कोई निर्णय नहीं हो पाया था, ऐसे में अब इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है.
सिंचाई विभाग में भी कर्मचारी संगठनों की तरफ से जयपाल को सेवा विस्तार दिए जाने की खबर के चलते विरोध हुआ था. इसके कारण बाकी सेवारत अधिकारियों को मौका नहीं मिलने की बात कही गई. इन सभी विरोध को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने जयपाल को सेवा विस्तार दिया है.