श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि की कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई में बैठक में कार्य परिषद ने सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 2015 के बाद के छात्रों को स्पेशल बैक पेपर परीक्षा देने का एक और मौका देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है. इस दौरान पत्रकारिता और अंग्रेजी विभाग को फैकल्टी भी मिली. हाल ही में विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर तथा अंग्रेजी विभाग में तीन असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए हुए साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के लिफाफे खोले गए.
इन नियुक्तियों पर कार्य परिषद ने मुहर लगाई. पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर का मामला कोर्ट में होने के कारण अभी इसका लिफाफा नहीं खोला गया. इसके अलावा बैठक में प्रति कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकेडमिक काउंसिल की बैठक के ऑर्डिनेंस प्रस्ताव को कार्य परिषद ने अप्रूव कर दिया है. लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में निदेशक व उप निदेशक के पदों पर चल रहे विवाद को लेकर नियुक्ति संबंधी लिफाफे कार्य परिषद की बैठक में नहीं खोले गए. बैठक में विवि के कुलसचिव सहित कार्य परिषद के सदस्य मौजूद रहे.
छात्रों ने उठाई ये मांग: गढ़वाल विश्वविद्यालय में ओबीसी की रिक्त सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. कहा कि बीते कुछ साल से विवि में ओबीसी वर्ग की कई आरक्षित सीटें रिक्त रह जाती हैं, लेकिन इन सीटों पर अन्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने प्रवेश प्रक्रिया के बाद रिक्त बची ओबीसी की सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश देने की मांग की.