ETV Bharat / state

15 अगस्त को शुरू होगा हीरापुरा बस टर्मिनल, ई-रिक्शों के लिए बनेंगे 6 जोन - Hirapura Bus Terminal - HIRAPURA BUS TERMINAL

Hirapura Bus Terminal, जयपुर के अजमेर रोड पर 15 अगस्त से हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होगा. साथ ही अब ई-रिक्शों के लिए अलग से छह जोन बनेंगे, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सके. इसको लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की अहम मीटिंग हुई, जिसमें ये सभी फैसले लिए गए.

Hirapura Bus Terminal
15 अगस्त को शुरू होगा हीरापुरा बस टर्मिनल (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 9:56 PM IST

जयपुर. राजधानी में अजमेर रोड पर 15 अगस्त से हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होगा. यही नहीं शहर के सुचारू ट्रैफिक में सबसे बड़ी बाधा बन चुके ई-रिक्शा को अब जल्द 6 जोन में बांटा जाएगा. जयपुर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए शुक्रवार को हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया. साथ ही जेडीए की तरह नगर निगम ग्रेटर, नगर निगम हेरिटेज और आवासन मंडल ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़कों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए हैं.

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शुक्रवार को जेडीसी, जयपुर कलेक्टर, डीसीपी ट्रैफिक, जेसीटीएसएल एमडी, दोनों निगम और परिवहन विभाग के अधिकारी मंथन में जुटे. इस दौरान पूर्व में चिह्नित ई-रिक्शा की पार्किंग स्टेशन के लिए नए स्थानों की सूची पेश की गई. वहीं, 15 साल पुराने वाहनों के लिए सीजरयार्ड के लिए आरटीओ की ओर से रोड नं. 14 सीकर रोड और दौलतपुरा के आसपास आवश्यक जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव जेडीए को पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें - जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब

इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से चिह्नित स्थानों पर 222 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए 90 करोड़ का ट्रैफिक पुलिस का प्रस्ताव आरटीआईडीएफ फंड के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग को भेज 15 दिन में आवंटित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को 15 अगस्त से बसों के संचालन के लिए शुरू किया जाएगा. ऐसे में जेडीए को बचा हुआ विकास कार्य गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान हेरिटेज निगम को रेलवे स्टेशन से रोड/फुटपाथ पर किए गए स्थायी अतिक्रमणों को हटाकर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए. मैरिज गार्डन का व्यवसायिक उपयोग होने की स्थिति में नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जबकि परकोटे में यातायात दबाव कम करने, बाजारों के वाहन रामनिवास बाग पार्किंग में पार्क किए जा सके, इसके लिए 1 अगस्त से जेसीटीसीएल की ओर से दो रूट पर निशुल्क बस सेवा शुरू की जाएगी. जिसका खर्चा जेडीए वहन करेगा. इसमें न्यू गेट से होकर चांदपोल और सांगानेरी गेट से न्यू गेट तक के दो रूट निर्धारित किए गए हैं. परकोटे में रिक्त पार्किंग की रियल टाइम इंर्फोमेशन विभिन्न स्थानों पर स्थापित डिस्प्ले बोर्ड्स के जरिए सार्वजनिक करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - अजमेर को जल्द मिलेगी हाईटेक बस स्टैंड की सौगात

वहीं, अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अतिक्रमण मुक्त स्थानों का अन्य उपयोग में लिए जाने के निर्देश दिए. जेडीसी ने एनएचएआई से संबंधित सभी प्रकरणों पर जेडीए, एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त रूप से आगामी सप्ताह में बैठक कर एनएचएआई को एजेंडा पेश करने के निर्देश दिए. भविष्य में नए बस क्यू शैल्टर्स की आवश्यकता होने पर यातायात पुलिस और जेसीटीएसएल की ओर से संयुक्त रूप से स्थान चिह्नित कर इन्हें बनाया जाएगा. नाहरगढ़ रोड पर सड़क सुरक्षा के लिए आमेर रोड से जयगढ़ तक सड़क की मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. इसके अलावा जयगढ़ से नाहरगढ़ तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी ली जाएगी.

ई-रिक्शों के लिए नए जोन

  1. जयपुर उत्तर (प्रस्तावित कोड गुलाबी और प्रस्तावित संख्या 8500)
  2. जयपुर पूर्व (प्रस्तावित कोड हल्का हरा और प्रस्तावित संख्या 7500)
  3. जयपुर सेंट्रल (प्रस्तावित कोड आसमानी और प्रस्तावित संख्या 7500)
  4. जयपुर दक्षिण (प्रस्तावित कोड केसरिया और प्रस्तावित संख्या 8500)
  5. जयपुर पश्चिम (प्रस्तावित कोड हल्का पीला और प्रस्तावित संख्या 7500)
  6. मेट्रो जोन (प्रस्तावित कोड सफेद और प्रस्तावित संख्या 500)

ई-रिक्शों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र

  1. रामनिवास बाग के पिछले गेट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग जवाहर सर्किल तक
  2. टोंक रोड रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक
  3. गांधी नगर मोड से जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक
  4. जनपथ रोड
  5. भवानी सिंह रोड
  6. पृथ्वीराज रोड
  7. सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नम्बर 14 तक कालवाड़ रोड चौमूं सर्किल से 200 फीट बायपास पुलिया तक
  8. सिरसी रोड से 200 फीट बायपास सिरसी पुलिया तक
  9. किशनपोल परिवहन जोन के क्षेत्र के सीमावर्ती जोन हवामहल, सिविल लाईन्स, आदर्श नगर और मालवीयनगर में 500 मीटर तक संचालन की अनुमति होगी.
  10. विद्याधर नगर क्षेत्र के मुरलीरपुरा जोन में सीकर रोड से 14 नंबर वीकेआई तक

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से पार्किंग स्थल चिह्नित कर वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर ही सुनिश्चित करने, मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया गया. यातायात के सुगम संचालन और फ्री-लेफ्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रथम चरण में 10 चौराहे/ तिराहों पर कार्य करवाया जाएगा. इसके अलावा यातायात पुलिस रेपिड एक्शन टीम का भी गठन किया जा रहा है. वहीं प्रादेशिक परिवहन के लिए 10 नए मार्गों और वर्तमान में संचालित 11 मार्गों में वृद्धिकरण का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

जयपुर. राजधानी में अजमेर रोड पर 15 अगस्त से हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होगा. यही नहीं शहर के सुचारू ट्रैफिक में सबसे बड़ी बाधा बन चुके ई-रिक्शा को अब जल्द 6 जोन में बांटा जाएगा. जयपुर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए शुक्रवार को हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया. साथ ही जेडीए की तरह नगर निगम ग्रेटर, नगर निगम हेरिटेज और आवासन मंडल ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़कों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए हैं.

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शुक्रवार को जेडीसी, जयपुर कलेक्टर, डीसीपी ट्रैफिक, जेसीटीएसएल एमडी, दोनों निगम और परिवहन विभाग के अधिकारी मंथन में जुटे. इस दौरान पूर्व में चिह्नित ई-रिक्शा की पार्किंग स्टेशन के लिए नए स्थानों की सूची पेश की गई. वहीं, 15 साल पुराने वाहनों के लिए सीजरयार्ड के लिए आरटीओ की ओर से रोड नं. 14 सीकर रोड और दौलतपुरा के आसपास आवश्यक जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव जेडीए को पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें - जयपुर के सिन्धी कैंप बस स्टैंड को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब

इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से चिह्नित स्थानों पर 222 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए 90 करोड़ का ट्रैफिक पुलिस का प्रस्ताव आरटीआईडीएफ फंड के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग को भेज 15 दिन में आवंटित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को 15 अगस्त से बसों के संचालन के लिए शुरू किया जाएगा. ऐसे में जेडीए को बचा हुआ विकास कार्य गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान हेरिटेज निगम को रेलवे स्टेशन से रोड/फुटपाथ पर किए गए स्थायी अतिक्रमणों को हटाकर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए. मैरिज गार्डन का व्यवसायिक उपयोग होने की स्थिति में नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जबकि परकोटे में यातायात दबाव कम करने, बाजारों के वाहन रामनिवास बाग पार्किंग में पार्क किए जा सके, इसके लिए 1 अगस्त से जेसीटीसीएल की ओर से दो रूट पर निशुल्क बस सेवा शुरू की जाएगी. जिसका खर्चा जेडीए वहन करेगा. इसमें न्यू गेट से होकर चांदपोल और सांगानेरी गेट से न्यू गेट तक के दो रूट निर्धारित किए गए हैं. परकोटे में रिक्त पार्किंग की रियल टाइम इंर्फोमेशन विभिन्न स्थानों पर स्थापित डिस्प्ले बोर्ड्स के जरिए सार्वजनिक करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - अजमेर को जल्द मिलेगी हाईटेक बस स्टैंड की सौगात

वहीं, अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अतिक्रमण मुक्त स्थानों का अन्य उपयोग में लिए जाने के निर्देश दिए. जेडीसी ने एनएचएआई से संबंधित सभी प्रकरणों पर जेडीए, एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त रूप से आगामी सप्ताह में बैठक कर एनएचएआई को एजेंडा पेश करने के निर्देश दिए. भविष्य में नए बस क्यू शैल्टर्स की आवश्यकता होने पर यातायात पुलिस और जेसीटीएसएल की ओर से संयुक्त रूप से स्थान चिह्नित कर इन्हें बनाया जाएगा. नाहरगढ़ रोड पर सड़क सुरक्षा के लिए आमेर रोड से जयगढ़ तक सड़क की मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. इसके अलावा जयगढ़ से नाहरगढ़ तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी ली जाएगी.

ई-रिक्शों के लिए नए जोन

  1. जयपुर उत्तर (प्रस्तावित कोड गुलाबी और प्रस्तावित संख्या 8500)
  2. जयपुर पूर्व (प्रस्तावित कोड हल्का हरा और प्रस्तावित संख्या 7500)
  3. जयपुर सेंट्रल (प्रस्तावित कोड आसमानी और प्रस्तावित संख्या 7500)
  4. जयपुर दक्षिण (प्रस्तावित कोड केसरिया और प्रस्तावित संख्या 8500)
  5. जयपुर पश्चिम (प्रस्तावित कोड हल्का पीला और प्रस्तावित संख्या 7500)
  6. मेट्रो जोन (प्रस्तावित कोड सफेद और प्रस्तावित संख्या 500)

ई-रिक्शों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र

  1. रामनिवास बाग के पिछले गेट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग जवाहर सर्किल तक
  2. टोंक रोड रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक
  3. गांधी नगर मोड से जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक
  4. जनपथ रोड
  5. भवानी सिंह रोड
  6. पृथ्वीराज रोड
  7. सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नम्बर 14 तक कालवाड़ रोड चौमूं सर्किल से 200 फीट बायपास पुलिया तक
  8. सिरसी रोड से 200 फीट बायपास सिरसी पुलिया तक
  9. किशनपोल परिवहन जोन के क्षेत्र के सीमावर्ती जोन हवामहल, सिविल लाईन्स, आदर्श नगर और मालवीयनगर में 500 मीटर तक संचालन की अनुमति होगी.
  10. विद्याधर नगर क्षेत्र के मुरलीरपुरा जोन में सीकर रोड से 14 नंबर वीकेआई तक

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से पार्किंग स्थल चिह्नित कर वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर ही सुनिश्चित करने, मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया गया. यातायात के सुगम संचालन और फ्री-लेफ्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रथम चरण में 10 चौराहे/ तिराहों पर कार्य करवाया जाएगा. इसके अलावा यातायात पुलिस रेपिड एक्शन टीम का भी गठन किया जा रहा है. वहीं प्रादेशिक परिवहन के लिए 10 नए मार्गों और वर्तमान में संचालित 11 मार्गों में वृद्धिकरण का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.