ETV Bharat / state

पलामू के सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का हुआ रिप्लेसमेंट! एमएमसीएच में सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन - Medinirai College and Hospital - MEDINIRAI COLLEGE AND HOSPITAL

Hip replacement in Palamu. पलामू के सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे को सफलतापूर्वक रिप्लेस किया गया है. एमएमसीएच में सिविल सर्जन के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया. आयुष्मान कार्ड से हुआ महिला का इलाज.

Hip replacement in Palamu
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 8:47 AM IST

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों को चिकित्सा के क्षेत्र बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टरों की टीम ने सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट किया है.

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कूल्हे के रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस ऑपरेशन का खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत वहन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि पलामू के पिपरा तार थाना क्षेत्र के पाठक पगार के रहने वाली चंद्रमानी देवी नाम की महिला कुछ दिनों पहले गिर गई थी. इस घटना में उनका कुल्हा फ्रैक्चर हो गया था. कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट को नुकसान हुआ था. महिला को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी, पूरे मामले की जानकारी पलामू डीसी शशि रंजन एवं सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह को दी गई थी.

महिला का कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट फ्रैक्चर हो गया था. रिप्लेसमेंट करना जरूरी थी. सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन के बाद महिला का स्वास्थ्य ठीक है. कूल्हे का रिप्लेसमेंट पलामू में तैनात डॉक्टर एवं चिकित्सीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. महिला आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था जिसके बाद ऑपरेशन किया गया है - डॉ अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू

महिला का बनवाया गया था आयुष्मान कार्ड

पलामू डीसी एवं सिविल सर्जन ने पूरे मामले में संज्ञान लिया एवं महिला का सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाया गया. आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें डॉ प्रवीण सिद्धार्थ, डॉ दीपक, डॉ हरिओम एवं डॉ शस्मिता शामिल थी. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑपरेशन के महिला का सफलतापूर्वक कुल्हा ट्रांसप्लांट किया गया.

डीसी ने दिया बधाई, सीमित संसाधनों में हुआ ऑपरेशन

कुल्हा रिप्लेसमेंट के बाद पलामू डीसी शशिरंजन ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन होने के बावजूद डॉक्टर ने शानदार कार्य किया है पलामू जिला प्रशासन सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

ये भी पढ़ें:

रिम्स में जटिल ऑपरेशन कर युवती को दिया नया जीवन, डॉक्टरों ने सिर और गर्दन के बीच से निकाला तीन किलो का ट्यूमर

रिम्स के डॉक्टरों ने पहली बार की AORTA की सफल सर्जरी, 6 घंटे तक ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों को चिकित्सा के क्षेत्र बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टरों की टीम ने सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट किया है.

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कूल्हे के रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस ऑपरेशन का खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत वहन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि पलामू के पिपरा तार थाना क्षेत्र के पाठक पगार के रहने वाली चंद्रमानी देवी नाम की महिला कुछ दिनों पहले गिर गई थी. इस घटना में उनका कुल्हा फ्रैक्चर हो गया था. कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट को नुकसान हुआ था. महिला को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी, पूरे मामले की जानकारी पलामू डीसी शशि रंजन एवं सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह को दी गई थी.

महिला का कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट फ्रैक्चर हो गया था. रिप्लेसमेंट करना जरूरी थी. सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन के बाद महिला का स्वास्थ्य ठीक है. कूल्हे का रिप्लेसमेंट पलामू में तैनात डॉक्टर एवं चिकित्सीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. महिला आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था जिसके बाद ऑपरेशन किया गया है - डॉ अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू

महिला का बनवाया गया था आयुष्मान कार्ड

पलामू डीसी एवं सिविल सर्जन ने पूरे मामले में संज्ञान लिया एवं महिला का सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाया गया. आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें डॉ प्रवीण सिद्धार्थ, डॉ दीपक, डॉ हरिओम एवं डॉ शस्मिता शामिल थी. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑपरेशन के महिला का सफलतापूर्वक कुल्हा ट्रांसप्लांट किया गया.

डीसी ने दिया बधाई, सीमित संसाधनों में हुआ ऑपरेशन

कुल्हा रिप्लेसमेंट के बाद पलामू डीसी शशिरंजन ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन होने के बावजूद डॉक्टर ने शानदार कार्य किया है पलामू जिला प्रशासन सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

ये भी पढ़ें:

रिम्स में जटिल ऑपरेशन कर युवती को दिया नया जीवन, डॉक्टरों ने सिर और गर्दन के बीच से निकाला तीन किलो का ट्यूमर

रिम्स के डॉक्टरों ने पहली बार की AORTA की सफल सर्जरी, 6 घंटे तक ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.