ETV Bharat / state

अकबर रोड पर हिंदू सेना ने कांग्रेस के विरोध में लगाए 'कांग्रेस भगाओ हिंदुस्तान बचाओ' पोस्टर - Hindu Sena poster against Congress

Hindu Sena poster against Congress : दिल्ली में कांग्रेस के खिलाफ हिंदू सेना ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला मुसलमान का हक है ऐसा पीएम मोदी ने कहा था.

अकबर रोड पर हिंदू सेवा ने कांग्रेस के विरोध में लगाए पोस्टर
अकबर रोड पर हिंदू सेवा ने कांग्रेस के विरोध में लगाए पोस्टर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 12:44 PM IST

अकबर रोड पर हिंदू सेवा ने कांग्रेस के विरोध में लगाए पोस्टर

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महौल गरमाया हुआ है. नेताओं के कटाक्ष धीरे-धीरे और तीखे होते जा रहे है. पहले चरण के मतदान के बाद बयान हिंदू और मुसलमान पर केंद्रीत हो गए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से दिल्ली में कांग्रेस के खिलाफ हिंदू सेना ने पोस्टर लगा दिए हैं. दरअसल, दिल्ली में हिंदू सेना ने अकबर रोड, मान सिंह चौराहे पर कांग्रेस के विरोध में बैनर और बोर्ड लगाए हैं. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के द्वारा यह पोस्टर लगवाए गए हैं. अकबर रोड और मानसिंह गोल चक्कर के अलावा दिल्ली की कई जगहों पर कांग्रेस के खिलाफ हिंदू सेना ने बड़े-बड़े बोर्ड और होर्डिंग लगाएं है.

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. इसको लेकर देश के अंदर अलग अलग पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर एतराज जताया है तो कुछ लोग पीएम के बयान का समर्थन भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के अकबर रोड मानसिंह रोड पर हिंदू सेना के द्वारा लगाए गए पोस्ट पर साफ लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं. सबका साथ सबका विकास और हिंदू विरोधियों का विनाश. कांग्रेस भगाओ हिंदू हिंदुस्तान बचाओ. जो पोस्ट और बोर्ड लगाए गए हैं उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फोटो और हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का भी फोटो लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे भाजपा उम्मीदवार, पढ़ी हनुमान चालीसा

हिंदू सेना की तरफ से ऐसा पहली बार पोस्टर नहीं लगाए गए हैं, इससे पहले भी बाबर रोड, हुमायूं रोड का नाम बदलने को लेकर भी हिंदू सेना के द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाते रहे हैं. हिंदू सेनाा के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि हम लोगों ने आज दिल्ली के अकबर रोड पर पोस्टर लगाए हैं और हम कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा

अकबर रोड पर हिंदू सेवा ने कांग्रेस के विरोध में लगाए पोस्टर

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महौल गरमाया हुआ है. नेताओं के कटाक्ष धीरे-धीरे और तीखे होते जा रहे है. पहले चरण के मतदान के बाद बयान हिंदू और मुसलमान पर केंद्रीत हो गए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से दिल्ली में कांग्रेस के खिलाफ हिंदू सेना ने पोस्टर लगा दिए हैं. दरअसल, दिल्ली में हिंदू सेना ने अकबर रोड, मान सिंह चौराहे पर कांग्रेस के विरोध में बैनर और बोर्ड लगाए हैं. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के द्वारा यह पोस्टर लगवाए गए हैं. अकबर रोड और मानसिंह गोल चक्कर के अलावा दिल्ली की कई जगहों पर कांग्रेस के खिलाफ हिंदू सेना ने बड़े-बड़े बोर्ड और होर्डिंग लगाएं है.

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. इसको लेकर देश के अंदर अलग अलग पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर एतराज जताया है तो कुछ लोग पीएम के बयान का समर्थन भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के अकबर रोड मानसिंह रोड पर हिंदू सेना के द्वारा लगाए गए पोस्ट पर साफ लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं. सबका साथ सबका विकास और हिंदू विरोधियों का विनाश. कांग्रेस भगाओ हिंदू हिंदुस्तान बचाओ. जो पोस्ट और बोर्ड लगाए गए हैं उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फोटो और हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का भी फोटो लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे भाजपा उम्मीदवार, पढ़ी हनुमान चालीसा

हिंदू सेना की तरफ से ऐसा पहली बार पोस्टर नहीं लगाए गए हैं, इससे पहले भी बाबर रोड, हुमायूं रोड का नाम बदलने को लेकर भी हिंदू सेना के द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाते रहे हैं. हिंदू सेनाा के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि हम लोगों ने आज दिल्ली के अकबर रोड पर पोस्टर लगाए हैं और हम कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.