ETV Bharat / state

उत्तराखंड में राहुल गांधी के खिलाफ उतरी हिंदू रक्षा सेना, पुतला जलाकर सदस्यता खत्म करने की उठाई मांग - Rahul Gandhi Lok Sabha Speech

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech हरिद्वार में राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदूओं को लेकर दिए गए बयान का हिंदू रक्षा सेना ने विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका. वहीं, रामनगर में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए माफी मांगने की बात कही. पूरी खबर पढ़ें..

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech
राहुल गांधी के खिलाफ उतरी हिंदू रक्षा सेना, (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 5:56 PM IST

हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन (VIDEO-ETV Bharat)

हरिद्वार: संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं के बारे में की गई बयान-बाजी से संत और अन्य हिंदू संगठन बेहद नाराज हैं. इसी क्रम में हिंदू रक्षा सेना ने आज शिव मूर्ति चौक पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को चप्पलों से मारा और पुतला दहन किया. साथ ही हिंदू रक्षा सेना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग उठाई.

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech
रामनगर में भाजपा ने राहुल गांधी का जलाया पुतला (photo-ETV Bharat)

स्वामी प्रबोधानंद गिरी बोले इटली चले जाएं राहुल: हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि राहुल गांधी का पुतला इसलिए फूंका गया है, क्योंकि राहुल गांधी केवल हिंदुओं का अपमान करते हैं और हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करते रहते हैं. राहुल गांधी ने संसद में घुसते ही पहले दिन हिंदुओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू वादी देश है और अगर भारत में रहना है, तो हिंदुओं का मान-सम्मान करना होगा. वरना राहुल गांधी भारत से इटली चले जाएं और अपनी मम्मी को भी साथ लेकर जाएं.

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग: हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संरक्षक विशाल गर्ग ने बताया कि जिस तरीके से कल संसद के अंदर पूरे हिंदू धर्म के खिलाफ राहुल गांधी ने बयान दिया है, वह बहुत ही निंदनीय है. सभी जानते हैं कि सनातन धर्म के जो लोग हैं, वह बहुत सहनशील है और सभी का सम्मान करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सदन में हिंदू धर्म वादियों के लिए बोलना कि 'हिंदू हिंसक हैं', इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड में भी राहुल गांधी का पुतला फूंका गया है.

रामनगर में भाजपा ने राहुल गांधी का जलाया पुतला: रामनगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ लखनपुर चुंगी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ जो गलत बयान दिया है, उसको लेकर उन्हें अपने शब्द वापस लेते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन (VIDEO-ETV Bharat)

हरिद्वार: संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं के बारे में की गई बयान-बाजी से संत और अन्य हिंदू संगठन बेहद नाराज हैं. इसी क्रम में हिंदू रक्षा सेना ने आज शिव मूर्ति चौक पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को चप्पलों से मारा और पुतला दहन किया. साथ ही हिंदू रक्षा सेना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग उठाई.

Rahul Gandhi Lok Sabha Speech
रामनगर में भाजपा ने राहुल गांधी का जलाया पुतला (photo-ETV Bharat)

स्वामी प्रबोधानंद गिरी बोले इटली चले जाएं राहुल: हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि राहुल गांधी का पुतला इसलिए फूंका गया है, क्योंकि राहुल गांधी केवल हिंदुओं का अपमान करते हैं और हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करते रहते हैं. राहुल गांधी ने संसद में घुसते ही पहले दिन हिंदुओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू वादी देश है और अगर भारत में रहना है, तो हिंदुओं का मान-सम्मान करना होगा. वरना राहुल गांधी भारत से इटली चले जाएं और अपनी मम्मी को भी साथ लेकर जाएं.

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग: हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संरक्षक विशाल गर्ग ने बताया कि जिस तरीके से कल संसद के अंदर पूरे हिंदू धर्म के खिलाफ राहुल गांधी ने बयान दिया है, वह बहुत ही निंदनीय है. सभी जानते हैं कि सनातन धर्म के जो लोग हैं, वह बहुत सहनशील है और सभी का सम्मान करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सदन में हिंदू धर्म वादियों के लिए बोलना कि 'हिंदू हिंसक हैं', इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड में भी राहुल गांधी का पुतला फूंका गया है.

रामनगर में भाजपा ने राहुल गांधी का जलाया पुतला: रामनगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ लखनपुर चुंगी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ जो गलत बयान दिया है, उसको लेकर उन्हें अपने शब्द वापस लेते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.