ETV Bharat / state

कुल्लू में सूखे जैसे हालात, बारिश के लिए किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक - HIMACHAL WEATHER

कुल्लू घाटी में बारिश के लिए हिंदू संगठनों ने आज भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

Jalabhishek in Bhootnath temple
भूतनाथ मंदिर में जलछाई का कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 2:08 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में काफी समय से बारिश नहीं हुई है. कुल्लू घाटी में भी बीते 4 महीने से बारिश नहीं हुई है. जिससे जैसे सूखे के हालात बने हुए हैं. इसके अलावा लगातार जंगलों में भी आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. बारिश न होने से जहां फसलें सूख रही हैं. वहीं, आने वाले गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट भी गहरा सकता है.

भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

ऐसे में कुल्लू घाटी में जल्द बारिश हो, इसको लेकर देवभूमि जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. इसको लेकर आज जलछाई का आयोजन किया गया. आज सुबह 7:00 बजे मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने ब्यास नदी से पानी इकट्ठा करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक (ETV Bharat)

इस दौरान देवभूमि जागरण मंच के उपाध्यक्ष रोहित राणा ने कहा, "करीब 30-35 साल पहले भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जब घाटी में बारिश न होने के चलते भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाई गई और उसके बाद यहां पर बारिश हुई थी. इसी को लेकर आज सुबह 7:00 से श्रद्धालु यहां मंदिर में पहुंचे और सभी ने श्रमदान के जरिए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. जब भोलेनाथ की पिंडी पानी में पूरी तरीके से डूब गई उसके बाद यह जलछाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ."

वहीं, हिंदू संगठन से आए भीम कटोच ने कहा, "कुल्लू घाटी में बारिश न होने के चलते आगजनी और अन्य मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में घाटी में जल्द बारिश की कामना को लेकर सभी श्रद्धालुओं ने भूतनाथ मंदिर में आज रविवार को श्रमदान के जरिए शिवजी का जलाभिषेक किया और बारिश की कामना की. अब घाटी में जल्द बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में तापमान गिरने से जमने लगे नदी-नाले, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में काफी समय से बारिश नहीं हुई है. कुल्लू घाटी में भी बीते 4 महीने से बारिश नहीं हुई है. जिससे जैसे सूखे के हालात बने हुए हैं. इसके अलावा लगातार जंगलों में भी आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. बारिश न होने से जहां फसलें सूख रही हैं. वहीं, आने वाले गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट भी गहरा सकता है.

भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

ऐसे में कुल्लू घाटी में जल्द बारिश हो, इसको लेकर देवभूमि जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. इसको लेकर आज जलछाई का आयोजन किया गया. आज सुबह 7:00 बजे मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने ब्यास नदी से पानी इकट्ठा करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक (ETV Bharat)

इस दौरान देवभूमि जागरण मंच के उपाध्यक्ष रोहित राणा ने कहा, "करीब 30-35 साल पहले भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जब घाटी में बारिश न होने के चलते भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाई गई और उसके बाद यहां पर बारिश हुई थी. इसी को लेकर आज सुबह 7:00 से श्रद्धालु यहां मंदिर में पहुंचे और सभी ने श्रमदान के जरिए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. जब भोलेनाथ की पिंडी पानी में पूरी तरीके से डूब गई उसके बाद यह जलछाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ."

वहीं, हिंदू संगठन से आए भीम कटोच ने कहा, "कुल्लू घाटी में बारिश न होने के चलते आगजनी और अन्य मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में घाटी में जल्द बारिश की कामना को लेकर सभी श्रद्धालुओं ने भूतनाथ मंदिर में आज रविवार को श्रमदान के जरिए शिवजी का जलाभिषेक किया और बारिश की कामना की. अब घाटी में जल्द बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में तापमान गिरने से जमने लगे नदी-नाले, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.