नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर बजरंग दल सहित कुछ हिंदूवादी संगठन ने एआइएमआइएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पुतले को जलाया. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. दरअसल कुछ दिनों पहले संसद में सांसदों के शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. इसी बात से हिंदूवादी संगठन नाराज है.
दो दिन पहले ही असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने इजरायल के समर्थन में पोस्टर भी लगा दिया था. जंतर मंतर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में ओवैसी के पुतले को जलाया. हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी भी करते हुए नजर आए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओवैसी की संसद की सदस्यता रद्द की जाए. जिस प्रकार से ओवैसी ने संसद के अंदर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की है और जय फिलिस्तीन नारा दिया है. जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर भी थे और एक बड़ा पोस्टर जंतर मंतर पर लगाया गया था जिस पर साफ तौर पर लिखा था कि AIMIM सांसद ओवैसी के बयान के विरोध में दिल्ली बजरंग दल प्रांत द्वारा आज जंतर मंतर पर ओवैसी का पुतला दहन किया जाएगा.
ये भी पढें : बरसाना में राधा रानी से नाक रगड़ पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, दिल्ली में ब्रज के संतों ने ये किया था इशारा -
हालांकि, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. दो दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने ओवैसी के सरकारी आवास पर इजराइल के समर्थन में पोस्टर भी लगा दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है और जांच लगातार जारी है.
ये भी पढें : अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना