विकासनगर: बीते रोज विकासनगर बाजार में एक युवक और ठेली वालों के बीच हुए विवाद को लेकर आज हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन किया, साथ ही नगर पालिका का घेराव करते हुए गुस्सा जाहिर किया. इसी बीच विकासनगर कोतवाल राजेश साह के नेतृत्व में सड़क पर खड़े सभी ठेलों को जब्त कर लिया गया. पुलिस अब सभी ठेले वालों के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि बुधवार को विकासनगर बाजार में एक युवक का ठेली वालों से कुछ विवाद हो गया था. इस घटना मे ठेली लगाने वालों ने एक युवक पर हमला कर पत्थर से उसकी आंख फोड़ दी और आरोपी मौके से फरार हो गए. इसी घटना ने नाराज आज हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने नगरपालिका का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी, बाहर से आए लोगों का सत्यापन और बाजार से ठेलियां हटाने की मांग की. सूत्रों के अनुसार घटना में पुलिस ने एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है.
तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि पालिका के साथ एक समन्वयक बैठक की जाएगी. उसके बाद जो भी निर्णय होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों का सत्यापन करने की भी कार्रवाई की जा रही है. कोई भी व्यक्ति बिना सत्यापन के यहां नहीं रहेगा. अगर किसी व्यक्ति का आपराधिक इतिहास होगा, तो उसे यहां नहीं रखा जाएगा. साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत हैं, जिस पर पुलिस, तहसील प्रशासन और नगरपालिका की संयुक्त टीम अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-