ETV Bharat / state

जहाजपुर में जुलूस पर पत्थरबाजी : प्रशासन से वार्ता के बाद हिंदू संगठनों का धरना समाप्त, अब तक 50 डिटेन - RUCKUS IN SHAHPURA

Stone Pelting on Procession : शाहपुरा में जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर के बेवान पर पथराव के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया. रविवार देर रात हिंदू संगठनों ने 6 सूत्री मांग प्रशासन को सौंपी, जिसपर आश्वासन मिलने के बाद संगठनों ने धरना समाप्त किया है.

शाहपुरा में धरना समाप्त
शाहपुरा में धरना समाप्त (ETV Bharat Shahpura)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 10:00 AM IST

शाहपुरा : जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पहाड़ी पर पीतांबर राय महाराज के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना में पुलिस अब तक 50 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. कुछ को प्रीवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन ने रविवार देर रात धरना समाप्त कर दिया है.

भगवान के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी को भी कस्बे का सद्भाव बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. पत्थरबाजी व माहौल बिगड़ने के दोषियों पर कारवाई हो रही है. प्रशासन से हमारी वार्ता सफल रही है और हमने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है, जिस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया है. रविवार देर रात धरना समाप्त कर दिया है. : गोपीचंद मीणा, भाजपा विधायक

50 हिरासत में, पुलिस कर रही है जांच : शनिवार को जहाजपुर की घटना के बाद शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत भी जहाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं. शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. कुछ को प्रीवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.‌ जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और कस्बे का भाईचारा सद्भाव बनाए रखें.

पढे़ं. शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में - Stone Pelting in Bhilwara

ये था ममाला : जहाजपुर कस्बे में 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पीतांबर भगवान का बेवान एक धर्मस्थल के बाहर पहुंचा था, जहां पर ऊपर से पत्थर फेंके गए. इसके बाद मौके पर अपना-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. वहीं, आक्रोशित लोगों के साथ ही भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा भी धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसपर कस्बे के शाहपुरा रोड पर अवैध अतिक्रमण के रूप में लगाई गई लकड़ी व लोहे की केबिनों पर पीला पंजा चलाकर हटाया गया, लेकिन हिंदू संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे. शनिवार को हिंदू संगठन समुदाय विशेष के धर्मस्थल के पास ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. रविवार देर रात 12 बजे प्रशासन और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता से धरना समाप्त हुआ. प्रशासन को हिंदू संगठन ने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, जिसमें लगभग सभी मांगे मानी गई. साथ ही जल्द कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद सोमवार को कस्बे के हालात सामान्य हैं.

पढे़ं. शाहपुरा में जुलूस पर पत्थरबाजी का मामला, एक दर्जन से ज्यादा अस्थाई केबिनों पर चला बुलडोजर, पुलिस जाप्ता तैनात - Ruckus in Shahpura

शाहपुरा : जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पहाड़ी पर पीतांबर राय महाराज के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना में पुलिस अब तक 50 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. कुछ को प्रीवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन ने रविवार देर रात धरना समाप्त कर दिया है.

भगवान के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी को भी कस्बे का सद्भाव बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. पत्थरबाजी व माहौल बिगड़ने के दोषियों पर कारवाई हो रही है. प्रशासन से हमारी वार्ता सफल रही है और हमने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है, जिस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया है. रविवार देर रात धरना समाप्त कर दिया है. : गोपीचंद मीणा, भाजपा विधायक

50 हिरासत में, पुलिस कर रही है जांच : शनिवार को जहाजपुर की घटना के बाद शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत भी जहाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं. शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. कुछ को प्रीवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.‌ जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और कस्बे का भाईचारा सद्भाव बनाए रखें.

पढे़ं. शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में - Stone Pelting in Bhilwara

ये था ममाला : जहाजपुर कस्बे में 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पीतांबर भगवान का बेवान एक धर्मस्थल के बाहर पहुंचा था, जहां पर ऊपर से पत्थर फेंके गए. इसके बाद मौके पर अपना-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. वहीं, आक्रोशित लोगों के साथ ही भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा भी धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसपर कस्बे के शाहपुरा रोड पर अवैध अतिक्रमण के रूप में लगाई गई लकड़ी व लोहे की केबिनों पर पीला पंजा चलाकर हटाया गया, लेकिन हिंदू संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे. शनिवार को हिंदू संगठन समुदाय विशेष के धर्मस्थल के पास ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. रविवार देर रात 12 बजे प्रशासन और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता से धरना समाप्त हुआ. प्रशासन को हिंदू संगठन ने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, जिसमें लगभग सभी मांगे मानी गई. साथ ही जल्द कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद सोमवार को कस्बे के हालात सामान्य हैं.

पढे़ं. शाहपुरा में जुलूस पर पत्थरबाजी का मामला, एक दर्जन से ज्यादा अस्थाई केबिनों पर चला बुलडोजर, पुलिस जाप्ता तैनात - Ruckus in Shahpura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.