ETV Bharat / state

बोकारो के बरई में हिंदू परिवार 150 साल से मना रहा है मुहर्रम, गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

Hindu family celebrating Muharram in Bokaro. बोकारो के नावाडीह के बरई गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, फिर भी वहां एक हिंदू परिवार 150 वर्षों से मुहर्रम का त्योहार मना रहा है. इस साल भी वहां मुहर्रम मनाया जा रहा है.

Muharram 2024
ताजिया सजाते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 11:03 AM IST

बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड के बरई गांव का एक हिंदू परिवार 150 वर्षों से मुहर्रम का त्योहार मनाते आ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इसकी शुरुआत पूर्व जमींदार स्वर्गीय पंडित महतो ने की थी और उनके वंशज आज भी इसका पालन कर रहे हैं. गांव के अन्य लोग भी इसमें हिस्सा लेते हैं. जबकि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है.

पूर्व जमींदार पंडित महतो के परिवार ने अपनी जमीन पर इमामबाड़ा और कर्बला भी बना रखा है. इस वर्ष भी मुहर्रम को लेकर शनिवार को लोगों ने इमामबाड़ा और कर्बला में ताजिया बनाने से पहले फातिहा पढ़ा. बुधवार को ताजिया को पूरे गांव में घुमाकर गांव के कर्बला में दफन किया जाएगा.

स्वर्गीय पंडित महतो के वंशज सहदेव साव, योगेंद्र साव, चिंतामणि साव, रवि कुमार, सुरेश साव, उपेंद्र साव, शंभू साव, जितेंद्र साव, कुंदन कुमार आदि ने बताया कि उनके पूर्वज बरई गांव के जमींदार थे. आजादी के पूर्व पास के गांव बारीडीह के तत्कालीन जमींदार से सीमा विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इस मामले को लेकर हजारीबाग न्यायालय में केस दायर किया गया और स्वर्गीय पंडित महतो को फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी का दिन मुहर्रम था. जब उनसे उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने मुजावर से फातिहा सुनने की इच्छा जताई.

वंशजों ने बताया कि उनकी इच्छा पूरी होने के बाद फैसले के अनुसार उन्हें फांसी पर चढ़ाने के लिए ले जाया गया. लेकिन फांसी का फंदा तीन बार खुल गया. ब्रिटिश कानून के तहत उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने नावाडीह प्रखंड के सहरिया गांव के मुजावर की देखरेख में बरई गांव में इमामबाड़ा और कर्बला का निर्माण कराया, मुहर्रम के मौके पर फातिहा पढ़ा और ताजिया बनाकर जुलूस निकाला. तब से स्वर्गीय पंडित महतो के वंशज इसे परंपरा के रूप में आज तक निभाते आ रहे हैं.

बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड के बरई गांव का एक हिंदू परिवार 150 वर्षों से मुहर्रम का त्योहार मनाते आ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इसकी शुरुआत पूर्व जमींदार स्वर्गीय पंडित महतो ने की थी और उनके वंशज आज भी इसका पालन कर रहे हैं. गांव के अन्य लोग भी इसमें हिस्सा लेते हैं. जबकि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है.

पूर्व जमींदार पंडित महतो के परिवार ने अपनी जमीन पर इमामबाड़ा और कर्बला भी बना रखा है. इस वर्ष भी मुहर्रम को लेकर शनिवार को लोगों ने इमामबाड़ा और कर्बला में ताजिया बनाने से पहले फातिहा पढ़ा. बुधवार को ताजिया को पूरे गांव में घुमाकर गांव के कर्बला में दफन किया जाएगा.

स्वर्गीय पंडित महतो के वंशज सहदेव साव, योगेंद्र साव, चिंतामणि साव, रवि कुमार, सुरेश साव, उपेंद्र साव, शंभू साव, जितेंद्र साव, कुंदन कुमार आदि ने बताया कि उनके पूर्वज बरई गांव के जमींदार थे. आजादी के पूर्व पास के गांव बारीडीह के तत्कालीन जमींदार से सीमा विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इस मामले को लेकर हजारीबाग न्यायालय में केस दायर किया गया और स्वर्गीय पंडित महतो को फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी का दिन मुहर्रम था. जब उनसे उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने मुजावर से फातिहा सुनने की इच्छा जताई.

वंशजों ने बताया कि उनकी इच्छा पूरी होने के बाद फैसले के अनुसार उन्हें फांसी पर चढ़ाने के लिए ले जाया गया. लेकिन फांसी का फंदा तीन बार खुल गया. ब्रिटिश कानून के तहत उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने नावाडीह प्रखंड के सहरिया गांव के मुजावर की देखरेख में बरई गांव में इमामबाड़ा और कर्बला का निर्माण कराया, मुहर्रम के मौके पर फातिहा पढ़ा और ताजिया बनाकर जुलूस निकाला. तब से स्वर्गीय पंडित महतो के वंशज इसे परंपरा के रूप में आज तक निभाते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुहर्रम को लेकर बोकारो की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, कई रूट डायवर्ट और कई जगह लगाई गई नो इंट्री

खास है अंतू साव का ताजिया! 150 साल से मुहर्रम में निकाल रहे हैं ताजिया - Muharram 2024

पलामू में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्टः जिला के 283 इलाकों में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारियों की तैनाती, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर - Muharram 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.