सिरमौर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड यानी हिमफेड अब लोगों को बाजार से काफी सस्ता सीमेंट उपलब्ध कराएगा. बड़ी बात ये है कि सीमेंट के लिए लोगों को किसी भी तरह की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं, लोगों को सिर्फ ऑर्डर करना है और इसके बाद हिमफेड घरद्वार ही इसकी आपूर्ति करेगा.
दरअसल हिमफेड ने अभी ये सुविधा नाहन शहर और आपपास के इलाकों के लिए शुरू कर दी है. हिमफेड महज 365 रुपए प्रति बैग सीसीआई कंपनी का सीमेंट लोगों को बेचेगा. इसके लिए राजबन स्थित सीसीआई कंपनी से करार किया है. यदि बाजार में मिल रहे निजी कंपनियों के सीमेंट की बात करें तो 400 रुपए प्रति बैग से ज्यादा दाम हैं, जिसे घर पहुंचाने में इसकी लागत भी बढ़ जाती है. जबकि, हिमफेड लोगों को बिना किसी कैरिज और टेंशन के महज 365 रुपए में मौके पर उपलब्ध करवा रहा है. हिमफेड इस सुविधा से नाहन शहर सहित बनोग, जड़जा, जाबल का बाग, आमवाला, सैनवाला, कांशीवाला, शंभुवाला और बनकला तक के हिस्सों को कवर करेगा. इसके बाद इस योजना को जिले के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा.
1952 में हुई थी हिमफेड की स्थापना
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड हिमाचल प्रदेश का शीर्ष सहकारी विपणन संघ है, जिसे हिमफेड के नाम से जाना जाता है, इसका मुख्यालय शिमला में है. इसे 30 जून 1952 को भारतीय सहकारी समिति अधिनियम, 1912 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया था और अब यह हिमाचल प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1968 के प्रावधानों के अंतर्गत आता है. इसके सदस्यों में विभिन्न प्रकार की लगभग 900 सहकारी समितियां शामिल हैं.
सिरमौर में हिमफेड के चल रहे 9 स्टोर
जिला सिरमौर में हिमफेड के 9 स्टोर चल रहे हैं. इसमें नाहन, सराहां, जमटा, धामला, गिरिपुल, नौहराधार, संगड़ाह, टिंबी और पांवटा साहिब शामिल हैं. इन स्टोर्स के माध्यम से किसानों और बागवानों को रासायनिक उर्वरकों सहित ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर और फीड भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके साथ साथ प्लास्टिक के किलटे, टोकरियों सहित अन्य सामान की भी स्टोर्स के माध्यम से आपूर्ति कर रहा है.
क्या कहते हैं प्रभारी
हिमफेड सिरमौर के प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि, 'हिमफेड 365 रुपये प्रति बैग के हिसाब से सीसीआई कंपनी का सीमेंट लोगों को घरद्वार तक उपलब्ध करवा रहा है. ये सीमेंट बाजार से काफी सस्ता है. करीब 19 वर्ष पहले 2005 में भी हिमफेड ने सीमेंट बेचने शुरू किया था. वर्ष 2010 तक ये कार्य चला, लेकिन बीच में किन्ही कारणों से बंद हो गया. अब दोबारा हिमफेड सस्ते दामों पर सीमेंट उपलब्ध कराएगा. ये सुविधा हिमफेड ने शुरू कर दी है और आने वाले वक्त में जिले के अन्य हिस्सों में भी इस सुविधा को शुरू करेगा. फिलहाल इस माह 200 टन सीमेंट बेचने का लक्ष्य रखा गया है.'