शिमला: हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने बीते कल संसद में राहुल गांधी के खिलाफ जाति को लेकर टिप्पणी की थी. इसको लेकर हिमाचल कांग्रेस के नेता सांसद अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
शिमला में विधायक कुलदीप राठौर ने इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा "अनुराग ठाकुर को केंद्र में मंत्री पद ना मिलने से हताशा है. सांसद पीएम मोदी को खुश करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अर्मयादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. स्मृति ईरानी भी गांधी परिवार के खिलाफ अर्मयादित भाषा का प्रयोग कर अपनी राजनीति चमकाती थीं. अब ये जिम्मा अनुराग ठाकुर ने संभाल लिया है."
कुलदीप राठौर ने कहा "कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. अनुराग ठाकुर को प्रदेश के हित के लिए आवाज उठाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए. राहुल गांधी के परिवार का देश के विकास में बड़ा योगदान और बलिदान है."
वहीं, हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने संसद में हुई इस नोक-झोंक को लेकर अनुराग सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा "अनुराग सिंह ठाकुर विवादास्पद बयान देकर चर्चाओं में रहना चाहते हैं. संसद में अनुराग ठाकुर ने सही शब्दावली का प्रयोग नहीं किया है. पीएम मोदी भी अनुराग ठाकुर की टिप्पणियों का समर्थन कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है."
वहीं, प्रेम कौशल ने कहा "अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा जातिगत गणना का विरोध करती है लेकिन अनुराग सिंह ठाकुर अपने नाम के साथ जाति लगाते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना करवाना चाहते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है."
ये भी पढ़ें: अपने घर पर ED की रेड को लेकर आरएस बाली का आया बयान, कही ये बात