हजारीबाग: भाजपा के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बरकट्ठा विधानसभा के गैड़ा हाई स्कूल के मैदान का निरीक्षण किया. 3 नवंबर को यहां आयोजित होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मीडिया से भी बात की.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मोदी सरकार चावल दे रही है और हेमंत सरकार केवल झोला दे रही है. मंईयां योजना पर उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन बंद कर दिया और मंईयां को पैसा दे रही है. इस तरह सास-बहू के बीच इस सरकार ने लड़ाई करवा दिया है. बीजेपी की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना, पांच सौ रुपए में घरेलू सिलेंडर और खाली वेकेंसी को भरेगी. उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही जेएसएससीजीएल परीक्षा रद्द होगी. सारी वैकेंसी पुनः बहाल की जाएगी.
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा 4 नवंबर को पीएम मोदी झारखंड दौरा करेंगे, उसकी भी तैयारी चल रही है, पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम गढ़वा और चाईबासा में होगा. छठ पूजा के बाद पुनः चुनाव प्रचार में तेजी लाई जाएगी. झामुमो को लेकर हिमंता ने कहा की जनता हम पर भरोसा करती है. 80 प्रतिशत झारखंड के मूलवासी, आदिवासी, दलित हैं. झामुमो 20 प्रतिशत घुसपैठियों के सहारे चुनाव मैदान में हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 2 घंटे देर से बरकट्ठा पहुंचे थे. जिसके कारण वह सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए थे. दरअसल 3 नवंबर को बरकट्ठा के गैड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसका निरक्षण के लिए मंगलवारग को असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा सभास्थल पहुंचे थे. इस सभा से अमित शाह बरकट्ठा, बरही और कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.