ETV Bharat / state

हिमाचल में इस माह 95 फीसदी कम बारिश, इस दिन से बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड - HIMACHAL WEATHER UPDATE

हिमाचल में अक्टूबर माह में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. अब मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर से प्रदेश में बर्फबारी का अनुमान लगाया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 1:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में बहुत कम बारिश देखने को मिली है. भले ही आज शिमला समेत अन्य जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन अभी इस सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान है. 18 अक्टूबर के बाद मौसम खराब होगा. 19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.

वहीं, इस महीने मानसून की विदाई के बाद अक्टूबर में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद इस माह में अब तक 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 से 13 अक्टूबर तक प्रदेश के 12 जिलों में से 7 जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है, जबकि 3 जिलों में 95 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. इस माह में अब तक प्रदेश में 0.7 मिलीमीटर बादल ही बरसे हैं. किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. मंडी में 3.7 मिलीमीटर और ऊना में सबसे अधिक बारिश 8.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

औसत अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक

वहीं, प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. केलांग का तापमान ही धूप खिलने और बारिश न होने के कारण इन दिनों 19.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जबकि इन दिनों यहां का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है. प्रदेश में सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शिमला में तापमान 18.6, कुल्लू का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सुबह-शाम बढ़ी ठंड

वहीं, बारिश कम होने से इस बार ठंड ने भी देरी से दस्तक दी है. दिन में तेज धूप के कारण अभी भी हल्की गर्मी का एहसास कई इलाकों में हो रहा है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन 19 अक्टूबर के बाद मौसम खराब होने से तेजी से पारा गिरने के आसार हैं. ऐसे में ठंड एकदम बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चिट्टा तस्करी में शाही महात्मा गैंग के 4 तस्कर गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में बहुत कम बारिश देखने को मिली है. भले ही आज शिमला समेत अन्य जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन अभी इस सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान है. 18 अक्टूबर के बाद मौसम खराब होगा. 19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.

वहीं, इस महीने मानसून की विदाई के बाद अक्टूबर में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद इस माह में अब तक 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 से 13 अक्टूबर तक प्रदेश के 12 जिलों में से 7 जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है, जबकि 3 जिलों में 95 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. इस माह में अब तक प्रदेश में 0.7 मिलीमीटर बादल ही बरसे हैं. किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. मंडी में 3.7 मिलीमीटर और ऊना में सबसे अधिक बारिश 8.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

औसत अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक

वहीं, प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. केलांग का तापमान ही धूप खिलने और बारिश न होने के कारण इन दिनों 19.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जबकि इन दिनों यहां का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है. प्रदेश में सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शिमला में तापमान 18.6, कुल्लू का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सुबह-शाम बढ़ी ठंड

वहीं, बारिश कम होने से इस बार ठंड ने भी देरी से दस्तक दी है. दिन में तेज धूप के कारण अभी भी हल्की गर्मी का एहसास कई इलाकों में हो रहा है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन 19 अक्टूबर के बाद मौसम खराब होने से तेजी से पारा गिरने के आसार हैं. ऐसे में ठंड एकदम बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चिट्टा तस्करी में शाही महात्मा गैंग के 4 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.