शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सूर्य देव की प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी भी भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. जहां उत्तर भारत में गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग ने लू लगने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. वहीं, हिमाचल में भी गर्मी से लोग परेशान हैं. प्रदेश में तापमान 40 पार कर गया है.
प्रदेश में हीट-वेव का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी लोगों के और पसीने छुड़ाने वाली है. मैदानी इलाकों में हीट-वेव को लेकर विभाग ने चेतावनी जारी है. 17 मई को ऊना प्रदेशभर में सबसे गर्म रहा. ऊना जिले में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी और निचले इलाकों मे अभी तापमान और बढ़ने वाला है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन, मंडी और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में लू चलने को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
सामान्य तापमान में बढ़ोतरी
ऊना 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. वहीं, हमीरपुर के नेरी में 43.1 डिग्री, धौलाकुआं और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, धर्मशाला और मनाली में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. यहां भी सामान्य तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग शिमला ने आगामी दिनों के लिए प्रदेश के मैदानी और निचली पहाड़ियों में मौसम साफ बने रहने के आसार जताए हैं. ऐसे में अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में 21 मई तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में 'सूर्य देवता प्रचंड'...लोग परेशान, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत