शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में बादल जमकर बरसे हैं. अभी भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है. अगले आने वाले दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली हैं. शनिवार को राजधानी शिमला और मंडी में तेज बारिश देखने को मिली है. आज भी राजधानी शिमला में सुबह धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद झमाझम बारिश देखने को मिली है. बारिश के बाद शिमला का तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली हुई है.
आईएमडी शिमला के अनुसार 23 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. अनुमान के मुताबिक 18 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में अधिकतर स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. 23 और 24 अगस्त को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त को कांगड़ा ऊना के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 21 अगस्त को सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 11 से 18 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश कांगड़ा 185.2, सिरमौर 116.2,ऊना 97.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश किन्नौर 3.8, लाहौल स्पीति 11.7, शिमला 46.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. अगस्त महीने में अब तक सबसे अधिक बारिश कांगड़ा जिले में दर्ज की गई है. यहां 521.5 एमएम बारिश हुई है.
कहां-कितना तापमान
वहीं, हिमाचल में सबसे कम तापमान कुकमसेरी में 9 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक धौलाकुंआ में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा शिमला में 19.5, सुंदरनगर 30, कांगड़ा 28.6, केलंग 23.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.