ETV Bharat / state

शिमला में भालू ने किया व्यक्ति को लहूलुहान, सूझबूझ से बचाई जान...पढ़िए पूरी खबर - Rampur Bear Attack - RAMPUR BEAR ATTACK

शिमला के रामपुर ने भालू ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया. गनीमत रही की व्यक्ति की जान बच गई. व्यक्ति ने उस कठिन समय में भी धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ दिखाकर भालू के चंगूल से भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर...

RAMPUR BEAR ATTACK
शिमला में भालू ने किया व्यक्ति को लहूलुहान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 1:09 PM IST

Updated : May 2, 2024, 4:49 PM IST

रामपुर: शिमला जिले में व्यक्ति पर भालू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना ननखड़ी पंचायत स्थित टपरोग गांव की है. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल इन्द्र सिंह (48 वर्षीय) को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है.

उपप्रधान टेक चंद राजटा ने बताया कि यह मामला गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे का है. जब इन्द्र सिंह अपने मित्र चलेंजी लाल टपरोग के साथ अपने घर की ओर से आ रहे थे. जैसे ही भालू ने इन्द्र सिंह पर हमला किया, चलेंजी लाल डर से भाग गए. भालू ने हमला कर इन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल इन्द्र सिंह ने सुनाई आपबीती
इन्द्र सिंह ने घटना की आपबीती सुनाई. इन्द्र सिंह ने बताया कि भालू ने उनके चेहरे, हाथ व सिर पर पंजों से वार कर लहूलुहान कर दिया. इन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. भालू का डटकर का सामना किया. पहली बार पूरी तरह से घायल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. दूसरी बार इन्द्र सिंह ने अपनी चालाकी और सूझबूझ से जान बचाई. जब तक भालू दोबारा हमला करता उन्होंने चलेंजी लाल को जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने का इशारा करना शुरू कर दिया और इस प्रकार चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू मौके से भाग गया.

उसके बाद दोनों अपने घर लौटे. उपप्रधान ने अपने स्तर पर इन्द्र सिंह को उपचार के लिए ले गए. उन्होंने बताया कि इस बारे में डीएफओ रामपुर और पटवारी को भी सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं. प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस तरह के मामलों का दोहराव नहीं हो.

ये भी पढें: Chamba Bear Attack: भरमौर में खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर

रामपुर: शिमला जिले में व्यक्ति पर भालू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना ननखड़ी पंचायत स्थित टपरोग गांव की है. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल इन्द्र सिंह (48 वर्षीय) को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है.

उपप्रधान टेक चंद राजटा ने बताया कि यह मामला गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे का है. जब इन्द्र सिंह अपने मित्र चलेंजी लाल टपरोग के साथ अपने घर की ओर से आ रहे थे. जैसे ही भालू ने इन्द्र सिंह पर हमला किया, चलेंजी लाल डर से भाग गए. भालू ने हमला कर इन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल इन्द्र सिंह ने सुनाई आपबीती
इन्द्र सिंह ने घटना की आपबीती सुनाई. इन्द्र सिंह ने बताया कि भालू ने उनके चेहरे, हाथ व सिर पर पंजों से वार कर लहूलुहान कर दिया. इन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. भालू का डटकर का सामना किया. पहली बार पूरी तरह से घायल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. दूसरी बार इन्द्र सिंह ने अपनी चालाकी और सूझबूझ से जान बचाई. जब तक भालू दोबारा हमला करता उन्होंने चलेंजी लाल को जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने का इशारा करना शुरू कर दिया और इस प्रकार चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू मौके से भाग गया.

उसके बाद दोनों अपने घर लौटे. उपप्रधान ने अपने स्तर पर इन्द्र सिंह को उपचार के लिए ले गए. उन्होंने बताया कि इस बारे में डीएफओ रामपुर और पटवारी को भी सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं. प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस तरह के मामलों का दोहराव नहीं हो.

ये भी पढें: Chamba Bear Attack: भरमौर में खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर

Last Updated : May 2, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.