राज्यसभा चुनाव में हिमाचल से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के हर्ष महाजन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. जहां जेपी नड्डा ने हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी और हिमाचल में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की है. गौरतलब है कि हिमाचल से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा था और इसी एक सीट पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ था. जहां बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के 6 और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था.
Himachal Pradesh Update: थोक में कैबिनेट दर्जा देकर दर्जी बनाने के बजाए, युवाओं को नौकरी दे सरकार: राजेंद्र राणा - Himachal Political Crisis
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 11:19 AM IST
|Updated : Mar 7, 2024, 10:22 PM IST
22:16 March 07
19:10 March 07
जेपी नड्डा से मिले हर्ष महाजन
19:06 March 07
राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार पर ली चुटकी
बागी नेता राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सुक्खू सरकार पर चुटकी ली है. राणा ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "थोक में कैबिनेट दर्जा देकर दर्जी बनाने के बजाये, बेहतर होता कि युवाओं पर भी नजर- ए- इनायत होती. उनके रिजल्ट निकाल कर उन्हें नौकरियां देते ताकि उन घरों में भी खुशियां आती और भरोसा सलामत रहता.
सीएम सुक्खू बागी नेताओं को लेकर लगातार कहते रहे हैं कि इन बागियों के पास वापसी का रास्ता खुला है, सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. जिस पर राजेंद्र राणा ने पोस्ट में चुटकी लेते हुए लिखा कि "सुबह का भूला शाम को… माफ़, 14 महीने का भूला …. साफ़". गौरतलब है कि राजेंद्र राणा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था. जिसके बाद से ये सभी बागी नेता पंचकूला के एक होटल में हैं.
15:32 March 07
जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का भर्ती परिणाम घोषित करने के पक्ष में उपसमिति
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कैबिनेट उप समिति पोस्ट कोड 817 के भर्ती परिणाम को घोषित करने के पक्ष में है.
15:27 March 07
दिल्ली जाने से पहले बोले सीएम
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुबह का भूला शाम को वापस आए तो कुछ सोचा जा सकता है.
15:25 March 07
HRTC कर्मियों को DA की अधिसूचना
HRTC के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने की घोषणा की गई है. यह घोषणा मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को पुराना बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करने के दौरान की.
14:12 March 07
सोमवार को हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हिमाचल विधानसभा से बर्खास्त किए गए 6 कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा को अयोग्य करार दिया था. इस फैसले के बाद ये 6 नेता हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. इन बागी नेताओं ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर शुक्रवार 8 मार्च को सुनवाई होने की संभावना थी लेकिन शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण बागियों की याचिका पर सोमवार 11 मार्च को सुनवाई हो सकती है. कांग्रेस के ये 6 बागी नेता पिछले करीब 10 दिन से पंचकूला के एक होटल में हैं.
13:17 March 07
विक्रमादित्य सिंह के साथ कैबिनेट में पहुंचे सीएम सुक्खू
इस वक्त शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की बैठक चल रही है. कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात हुई और फिर दोनों ही एक साथ कैबिनेट बैठक में पहुंचे. दरअसल आज कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होना है. इसलिये सबकी नजरें विक्रमादित्य सिंह पर बनी हुई थी कि वो बैठक में आते हैं या नहीं. 2 मार्च की बैठक में भी विक्रमादित्य सिंह नहीं थे, उस दिन भी वो दिल्ली गए थे. वैसे हिमाचल कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट के बीच सबकी निगाहें इन दिनों विक्रमादित्य सिंह पर हैं. जो बीते दिनों बागी नेताओं से पंचकूला में मुलाकात से लेकर दिल्ली में प्रियंका गांधी समेत केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग प्रकरण के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया था और सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.
12:05 March 07
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर बीजेपी का मंथन
हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर रहेंगे. जहां वो बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होना है. बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी हालांकि इसमें हिमाचल प्रदेश की एक भी सीट नहीं थी, माना जा रहा है कि दूसरी सूची में हिमाचल के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो सकते हैं. उससे पहले दिल्ली में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होनी है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा. हिमाचल प्रदेश बीजेपी में भी उम्मीदवारों पर मंथन जारी है लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि हिमाचल में चल रहे मौजूदा सियासी संकट के कारण कैंडिडेट के नाम फाइनल करने में भी देरी हो रही है.
11:56 March 07
पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस हाइकमान को सौंपी रिपोर्ट
हिमाचल कांग्रेस का सियासी संग्राम अब आलाकमान के पाले में पहुंच चुका है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. ऐसे में पर्यवेक्षक के रूप में शिमला भेजे गए डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कांग्रेस आलाकमान सीएम सुक्खू को दिल्ली बुला सकता है.
बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने बताया था कि आलाकमान के कहने पर उन्होंने बागी नेताओं से मुलाकात की थी और वो बागियों की बात कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचा चुके हैं. साथ ही कांग्रेस आलाकमान का मत भी बागी विधायकों को बता चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. ऐसे में बागियों से लेकर पर्यवेक्षकों और विक्रमादित्य सिंह तक का पक्ष आलाकमान तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब गेंद आलाकमान के पाले में है.
11:37 March 07
फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार एक बार फिर कर्ज लेगी. मार्च के पहले पखवाड़े में ही 1100 करोड़ का कर्ज लेगी. सरकार की ओर से खुले बाजार से कर्ज के लिए अप्लाई किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इसी हफ्ते ऐलान किया है कि नए वित्त वर्ष से हिमाचल की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस ने कुल 10 गारंटियां दी थी उनमें से महिलाओं को 1500 रुपये देने वाली गारंटी भी शामिल थी. करीब 15 महीने के बाद इस गारंटी को पूरा करने का ऐलान हुआ है. ऐसे में सरकार पर इस गारंटी को पूरा करने का दबाव बना हुआ है और फिलहाल सरकार की ओर से 1100 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए अप्लाई किया गया है.
11:29 March 07
कैशलेस परिवहन सेवा का होगा शुभारंभ
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज शिमला में कैशलेस परिवहन सेवा का शुभारंभ करेंगे. डिप्टी सीएम जुब्बड़हट्टी के लिए कैशलेस परिवहन सेवा की शुरू करेंगे.
11:26 March 07
क्या विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट में शामिल होंगे ?
शिमला में राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में सबकी नजरें कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी रहेंगी. दरअसल आज विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली जाना हैं, जहां उनका नितिन गडकरी से मिलने का कार्यक्रम है. देखना होगा कि विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना होंगे या कैबिनेट से किनारा करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 2 मार्च को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. शनिवार 2 मार्च को भी विक्रमादित्य सिंह दिल्ली दौरे पर थे.
11:01 March 07
थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक
हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच थोड़ी देर में सुक्खू कैबिनेट की बैठक होने वाली है. सियासी संकट के बीच बीते करीब एक हफ्ते में तीसरी कैबिनेट बैठक हो रही है. पिछली दो बैठकों में कई अहम फैसले लिए गए हैं. ऐसे में आज की कैबिनेट पर भी सबकी नजरें बनी हुई है.
22:16 March 07
19:10 March 07
जेपी नड्डा से मिले हर्ष महाजन
राज्यसभा चुनाव में हिमाचल से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के हर्ष महाजन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. जहां जेपी नड्डा ने हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी और हिमाचल में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की है. गौरतलब है कि हिमाचल से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा था और इसी एक सीट पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ था. जहां बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के 6 और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था.
19:06 March 07
राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार पर ली चुटकी
बागी नेता राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सुक्खू सरकार पर चुटकी ली है. राणा ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "थोक में कैबिनेट दर्जा देकर दर्जी बनाने के बजाये, बेहतर होता कि युवाओं पर भी नजर- ए- इनायत होती. उनके रिजल्ट निकाल कर उन्हें नौकरियां देते ताकि उन घरों में भी खुशियां आती और भरोसा सलामत रहता.
सीएम सुक्खू बागी नेताओं को लेकर लगातार कहते रहे हैं कि इन बागियों के पास वापसी का रास्ता खुला है, सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. जिस पर राजेंद्र राणा ने पोस्ट में चुटकी लेते हुए लिखा कि "सुबह का भूला शाम को… माफ़, 14 महीने का भूला …. साफ़". गौरतलब है कि राजेंद्र राणा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था. जिसके बाद से ये सभी बागी नेता पंचकूला के एक होटल में हैं.
15:32 March 07
जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का भर्ती परिणाम घोषित करने के पक्ष में उपसमिति
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कैबिनेट उप समिति पोस्ट कोड 817 के भर्ती परिणाम को घोषित करने के पक्ष में है.
15:27 March 07
दिल्ली जाने से पहले बोले सीएम
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुबह का भूला शाम को वापस आए तो कुछ सोचा जा सकता है.
15:25 March 07
HRTC कर्मियों को DA की अधिसूचना
HRTC के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने की घोषणा की गई है. यह घोषणा मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को पुराना बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करने के दौरान की.
14:12 March 07
सोमवार को हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हिमाचल विधानसभा से बर्खास्त किए गए 6 कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा को अयोग्य करार दिया था. इस फैसले के बाद ये 6 नेता हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. इन बागी नेताओं ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर शुक्रवार 8 मार्च को सुनवाई होने की संभावना थी लेकिन शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण बागियों की याचिका पर सोमवार 11 मार्च को सुनवाई हो सकती है. कांग्रेस के ये 6 बागी नेता पिछले करीब 10 दिन से पंचकूला के एक होटल में हैं.
13:17 March 07
विक्रमादित्य सिंह के साथ कैबिनेट में पहुंचे सीएम सुक्खू
इस वक्त शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की बैठक चल रही है. कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात हुई और फिर दोनों ही एक साथ कैबिनेट बैठक में पहुंचे. दरअसल आज कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होना है. इसलिये सबकी नजरें विक्रमादित्य सिंह पर बनी हुई थी कि वो बैठक में आते हैं या नहीं. 2 मार्च की बैठक में भी विक्रमादित्य सिंह नहीं थे, उस दिन भी वो दिल्ली गए थे. वैसे हिमाचल कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट के बीच सबकी निगाहें इन दिनों विक्रमादित्य सिंह पर हैं. जो बीते दिनों बागी नेताओं से पंचकूला में मुलाकात से लेकर दिल्ली में प्रियंका गांधी समेत केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग प्रकरण के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया था और सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.
12:05 March 07
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर बीजेपी का मंथन
हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर रहेंगे. जहां वो बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होना है. बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी हालांकि इसमें हिमाचल प्रदेश की एक भी सीट नहीं थी, माना जा रहा है कि दूसरी सूची में हिमाचल के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो सकते हैं. उससे पहले दिल्ली में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होनी है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा. हिमाचल प्रदेश बीजेपी में भी उम्मीदवारों पर मंथन जारी है लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि हिमाचल में चल रहे मौजूदा सियासी संकट के कारण कैंडिडेट के नाम फाइनल करने में भी देरी हो रही है.
11:56 March 07
पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस हाइकमान को सौंपी रिपोर्ट
हिमाचल कांग्रेस का सियासी संग्राम अब आलाकमान के पाले में पहुंच चुका है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. ऐसे में पर्यवेक्षक के रूप में शिमला भेजे गए डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कांग्रेस आलाकमान सीएम सुक्खू को दिल्ली बुला सकता है.
बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने बताया था कि आलाकमान के कहने पर उन्होंने बागी नेताओं से मुलाकात की थी और वो बागियों की बात कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचा चुके हैं. साथ ही कांग्रेस आलाकमान का मत भी बागी विधायकों को बता चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. ऐसे में बागियों से लेकर पर्यवेक्षकों और विक्रमादित्य सिंह तक का पक्ष आलाकमान तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब गेंद आलाकमान के पाले में है.
11:37 March 07
फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार एक बार फिर कर्ज लेगी. मार्च के पहले पखवाड़े में ही 1100 करोड़ का कर्ज लेगी. सरकार की ओर से खुले बाजार से कर्ज के लिए अप्लाई किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इसी हफ्ते ऐलान किया है कि नए वित्त वर्ष से हिमाचल की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस ने कुल 10 गारंटियां दी थी उनमें से महिलाओं को 1500 रुपये देने वाली गारंटी भी शामिल थी. करीब 15 महीने के बाद इस गारंटी को पूरा करने का ऐलान हुआ है. ऐसे में सरकार पर इस गारंटी को पूरा करने का दबाव बना हुआ है और फिलहाल सरकार की ओर से 1100 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए अप्लाई किया गया है.
11:29 March 07
कैशलेस परिवहन सेवा का होगा शुभारंभ
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज शिमला में कैशलेस परिवहन सेवा का शुभारंभ करेंगे. डिप्टी सीएम जुब्बड़हट्टी के लिए कैशलेस परिवहन सेवा की शुरू करेंगे.
11:26 March 07
क्या विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट में शामिल होंगे ?
शिमला में राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में सबकी नजरें कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी रहेंगी. दरअसल आज विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली जाना हैं, जहां उनका नितिन गडकरी से मिलने का कार्यक्रम है. देखना होगा कि विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना होंगे या कैबिनेट से किनारा करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 2 मार्च को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. शनिवार 2 मार्च को भी विक्रमादित्य सिंह दिल्ली दौरे पर थे.
11:01 March 07
थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक
हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच थोड़ी देर में सुक्खू कैबिनेट की बैठक होने वाली है. सियासी संकट के बीच बीते करीब एक हफ्ते में तीसरी कैबिनेट बैठक हो रही है. पिछली दो बैठकों में कई अहम फैसले लिए गए हैं. ऐसे में आज की कैबिनेट पर भी सबकी नजरें बनी हुई है.