नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के जल्द भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के सभी छह बागियों को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा. कांग्रेस के इन विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में भाजपा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है और अपनी विधायकी को दांव पर लगाया है. कांग्रेस के बागी विधायकों के भाजपा के शामिल होने की स्थिति में उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर हाईकमान विचार कर रही है और शीघ्र निर्णय लिया जाएगा. बागियों के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.
Himachal News Update: '6 बागी विधायकों को भाजपा में मिलेगा पूरा सम्मान, टिकट देने पर हाईकमान करेगा विचार' - Himachal Pradesh Breaking News
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 19, 2024, 11:06 AM IST
|Updated : Mar 19, 2024, 10:06 PM IST
16:17 March 19
'कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को भाजपा में मिलेगा पूरा सम्मान'
12:27 March 19
सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर सुख समृद्धि योजना को लेकर निशाना साधा. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' जपा 'काम रोको' पार्टी बन चुकी है. राजस्थान में सरकार बनते ही OPS रोक दी. हिमाचल में OPS रोकने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की. अब माताओं-बहनों को आर्थिक मदद रोकने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पैसा फेंको, सरकार गिराओ, काम रोको की संस्कृति हिमाचल में नहीं चलेगी'.
बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे थे. वहीं, देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग में फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए लिखित में शिकायत दी. जिसके बाद फिलहाल के लिए सुख समृद्धि योजना फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लग गई है. जिसके चलते सीएम ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार लोकसभा चुनावों में भी महिलाओं को ठगने की कोशिश कर रही है.
11:34 March 19
सुख समृद्धि योजना फॉर्म प्रक्रिया पर लगी रोक
सुख समृद्धि योजना फर्म से इंदिरा गांधी और सीएम सुक्खू की फोटो हटाने के बाद अब फॉर्म जमा करने की प्रकिया को अभी होल्ड किया गया है. महिलाओं से 1500 रुपए की पेंशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म की प्रकिया पर रोक लगाने को कहा गया है. इसके तहत प्रदेशभर के जिला कल्याण अधिकारियों को सोमवार देर रात ही आदेश जारी कर दिए गए हैं. भाजपा ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए योजना के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म पर चुनाव आयोग में शिकायत देकर रोक लगाने की मांग की थी. जिसके बाद फॉर्म प्रक्रिया पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है.
10:39 March 19
फॉर्म से हटाई इंदिरा गांधी और CM की फोटो
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सुख समृद्धि योजना के फॉर्म में बड़ा बदलाव किया गया है. इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख समृद्धि योजना के फॉर्म से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की फोटो हटा दी गई है. सुख समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाने हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले ये गारंटी महिलाओं को दी थी. जिसके तहत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, लेकिन अब फॉर्म से इंदिरा गांधी और सीएम सुक्खू की तस्वीर हटा दी गई है.
16:17 March 19
'कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को भाजपा में मिलेगा पूरा सम्मान'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के जल्द भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के सभी छह बागियों को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा. कांग्रेस के इन विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में भाजपा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है और अपनी विधायकी को दांव पर लगाया है. कांग्रेस के बागी विधायकों के भाजपा के शामिल होने की स्थिति में उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर हाईकमान विचार कर रही है और शीघ्र निर्णय लिया जाएगा. बागियों के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.
12:27 March 19
सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर सुख समृद्धि योजना को लेकर निशाना साधा. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' जपा 'काम रोको' पार्टी बन चुकी है. राजस्थान में सरकार बनते ही OPS रोक दी. हिमाचल में OPS रोकने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की. अब माताओं-बहनों को आर्थिक मदद रोकने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पैसा फेंको, सरकार गिराओ, काम रोको की संस्कृति हिमाचल में नहीं चलेगी'.
बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे थे. वहीं, देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग में फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए लिखित में शिकायत दी. जिसके बाद फिलहाल के लिए सुख समृद्धि योजना फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लग गई है. जिसके चलते सीएम ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार लोकसभा चुनावों में भी महिलाओं को ठगने की कोशिश कर रही है.
11:34 March 19
सुख समृद्धि योजना फॉर्म प्रक्रिया पर लगी रोक
सुख समृद्धि योजना फर्म से इंदिरा गांधी और सीएम सुक्खू की फोटो हटाने के बाद अब फॉर्म जमा करने की प्रकिया को अभी होल्ड किया गया है. महिलाओं से 1500 रुपए की पेंशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म की प्रकिया पर रोक लगाने को कहा गया है. इसके तहत प्रदेशभर के जिला कल्याण अधिकारियों को सोमवार देर रात ही आदेश जारी कर दिए गए हैं. भाजपा ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए योजना के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म पर चुनाव आयोग में शिकायत देकर रोक लगाने की मांग की थी. जिसके बाद फॉर्म प्रक्रिया पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है.
10:39 March 19
फॉर्म से हटाई इंदिरा गांधी और CM की फोटो
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सुख समृद्धि योजना के फॉर्म में बड़ा बदलाव किया गया है. इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख समृद्धि योजना के फॉर्म से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की फोटो हटा दी गई है. सुख समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाने हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले ये गारंटी महिलाओं को दी थी. जिसके तहत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, लेकिन अब फॉर्म से इंदिरा गांधी और सीएम सुक्खू की तस्वीर हटा दी गई है.