शिमला: हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बने हालातों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का सत्ता में रहना कठिन है. आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ऐसे में प्रदेश में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में कार्यकर्ता तैयार रहें. यह बात शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने त्रिदेव सम्मेलन के दौरान कही है.
'पूरे देश में पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है'
शिमला के गंज बाजार में आज भाजपा शिमला मंडल का त्रिदेव सम्मेलन हुआ. जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा शिमला मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करना त्रिदेव का काम होता है. कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी के पक्ष में वोट करने के साथ जीत सुनिश्चित करने को कहा गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है.
'सभी बूथों से प्रधानमंत्री को मिलेगा आशीर्वाद'
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के हर बूथ से बीजेपी ने बढ़त हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान होता है. किसी प्रकार से लोगों को असुविधा होने पर उनका ध्यान रखना, उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाना और उनका लाभ सभी को आसानी से मिले यह सुनिश्चित करना भी इन्हीं जमीनी कार्यकर्ताओं का दायित्व होता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह से हम आश्वस्त हैं कि बीजेपी इस बार सभी बूथों से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद देगी.
'कांग्रेस के विधायक सरकार के खिलाफ'
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की आपसी लड़ाई की वजह से सत्ता में रहना कठिन है. मंत्रिमंडल की बैठक से मंत्री भाग रहे हैं कुछ अपना इस्तीफा दे रहे हैं. विधानसभा के अंदर विधायक सरकार के खिलाफ हैं. ऐसे हालातों आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बगावत के बाद सतर्क हुई सुखविंदर सरकार, बंटने लगे कैबिनेट रैंक, नंदलाल के बाद भवानी पठानिया की लॉटरी