ETV Bharat / state

CM सुक्खू के काले नाग के बयान पर सियासी घमासान, श्री राम मंदिर की भी हुई एंट्री - Sukhvinder Singh Sukhu

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी बवाल के बीच काले नाग वाले बयान पर बागी विधायकों ने सीएम सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बागी विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि काले नागों को भगवान भोले शंकर का श्रृंगार कहा जाता है.

Himachal Political Crisis
इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, अभिषेक राणा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 7:09 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सियासी ड्रामा अभी भी जारी है. कांग्रेस सरकार से बगावत अब सोशल मीडिया पर भी चरम पर है. बर्खास्त विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर सीएम के गृह जिला हमीरपुर में राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री के काले नाग वाले बयान पर पलटवार कर रहे हैं. राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को काले नाग वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने काले नागों को भगवान भोले शंकर का श्रृंगार बताया है.

Himachal Political Crisis
इंद्र दत्त लखनपाल ने फेसबुक पर शेयर किया श्री राम मंदिर का फोटो

भाजपा खेमे में जाने के संकेत!

वहीं, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान श्री राम मंदिर का फोटो पोस्ट किया है. इन विधायकों के भाजपा में मिलने की अटकलें लगातार जताई जा रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चली यह सियासी जंग भी इस और ही इशारा कर रही है. शुक्रवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने फेसबुक पेज पर बड़सर जनसेवक पोस्ट साझा की थी. हर दिन अलग-अलग पोस्ट डालकर इंद्र दत्त लखनपाल इशारे ही इशारे में भाजपा में जाने के संकेत दे रहे हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि इंद्र लखनपाल भाजपा का दामन थामने के लिए तैयार हैं.

Himachal Political Crisis
राजेंद्र राणा और अभिषेक राणा

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए विधायक

बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से इंद्र दत्त लखनपाल व राजेंद्र राणा फेसबुक पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. हालांकि राजेंद्र राणा अकसर फेसबुक पेज पर अपनी बातों को उठाते रहे हैं, लेकिन इंद्र दत्त लखनपाल इस तरह की पोस्ट पहले शेयर नहीं करते थे. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा था कि 40 सालों से मैं पार्टी की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने खुद प्रेस नोट जारी करके यह बातें मीडिया से साझा की थी. गौरतलब है की 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर द्वारा इन विधायकों को अयोग्य करार दिया गया. तभी से ये सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: बगावत के बाद सतर्क हुई सुखविंदर सरकार, बंटने लगे कैबिनेट रैंक, नंदलाल के बाद भवानी पठानिया की लॉटरी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सियासी ड्रामा अभी भी जारी है. कांग्रेस सरकार से बगावत अब सोशल मीडिया पर भी चरम पर है. बर्खास्त विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर सीएम के गृह जिला हमीरपुर में राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री के काले नाग वाले बयान पर पलटवार कर रहे हैं. राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को काले नाग वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने काले नागों को भगवान भोले शंकर का श्रृंगार बताया है.

Himachal Political Crisis
इंद्र दत्त लखनपाल ने फेसबुक पर शेयर किया श्री राम मंदिर का फोटो

भाजपा खेमे में जाने के संकेत!

वहीं, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान श्री राम मंदिर का फोटो पोस्ट किया है. इन विधायकों के भाजपा में मिलने की अटकलें लगातार जताई जा रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चली यह सियासी जंग भी इस और ही इशारा कर रही है. शुक्रवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने फेसबुक पेज पर बड़सर जनसेवक पोस्ट साझा की थी. हर दिन अलग-अलग पोस्ट डालकर इंद्र दत्त लखनपाल इशारे ही इशारे में भाजपा में जाने के संकेत दे रहे हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि इंद्र लखनपाल भाजपा का दामन थामने के लिए तैयार हैं.

Himachal Political Crisis
राजेंद्र राणा और अभिषेक राणा

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए विधायक

बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से इंद्र दत्त लखनपाल व राजेंद्र राणा फेसबुक पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. हालांकि राजेंद्र राणा अकसर फेसबुक पेज पर अपनी बातों को उठाते रहे हैं, लेकिन इंद्र दत्त लखनपाल इस तरह की पोस्ट पहले शेयर नहीं करते थे. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा था कि 40 सालों से मैं पार्टी की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने खुद प्रेस नोट जारी करके यह बातें मीडिया से साझा की थी. गौरतलब है की 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर द्वारा इन विधायकों को अयोग्य करार दिया गया. तभी से ये सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: बगावत के बाद सतर्क हुई सुखविंदर सरकार, बंटने लगे कैबिनेट रैंक, नंदलाल के बाद भवानी पठानिया की लॉटरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.