शिमला: हिमाचल विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर में दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. जयराम ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है. प्रदेश की जनता और कांग्रेस नेताओं के दिल और दिमाग से सरकार उतर गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक और नेता सार्वजनिक मंचों से लेकर कई जगह अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे थे. इसके अलावा आलाकमान के नेताओं को भी बता चुके थे, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं किया गया.
'विधायकों को मिले सिर्फ आश्वासन'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के नेता हिमाचल पहुंचे हैं, लेकिन अभी भी विधायकों को सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं कि सब ठीक होगा. मगर उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने जो कदम उठाया है उसके लिए कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है.
'6 कांग्रेस विधायक भाजपा के साथ'
जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने विधानसभा के अंदर कट मोशन पर वोटिंग मांगी थी, लेकिन उन्हें ये नहीं दी गई. अगर वोटिंग होती तो सरकार उसी दिन गिर जाती. जब बजट पास करने का समय आया तो उस समय भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, ताकि बजट को पास किया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात से चिंतित हैं कि 25 से 34 विधायक कैसे भाजपा के पास हो गए. यह सरकार अब अल्पमत में आ गई है और जनता के दिल और दिमाग से पूरी तरह से उतर गई है. अब चाहे किसी भी तरह का सरकार परिणाम दे और फैसला ले. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की विधानसभा की सदस्यता रद्द की गई है, वो भाजपा के साथ है. उनकी सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है.