ETV Bharat / state

बागी विधायकों के पाप गंगा मैया भी नहीं धो पाएंगी, हिमाचल में नहीं चलेगी बिकने की राजनीति- CM सुक्खू - Himachal Pradesh Crisis

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के बागी विधायकों पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. सीएम ने कांगड़ा के इंदौरा में कहा कि बागी विधायक अपने पाप धोने गंगा मैया के पास गए, लेकिन गंगा मैया ने भी उनके पाप धोने से मना कर दिया. अब ऋषिकेश में ध्यान लगा रहे हैं.

Himachal Political Crisis
CM Sukhvinder Singh Sukhu
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:40 AM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदौरा में कांग्रेस के बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि जो विधायक जनता ने चुने, वो अब बागी हो गए. यहां से पंचकूला गए और वहां से अपने पाप धोने गंगा मैया के पास गए, लेकिन गंगा मैया ने भी उनको कहा की आपके पाप धोते हुए मैं भी मैली हो जाऊंगी. उसके बाद बागी विधायक ऋषिकेश पहुंच गए और इस ध्यान में लग गए हैं कि आखिर उनसे गलती कहां हुई है. उन्होंने कहा कि जब हम बजट पेश कर रहे थे उस समय सत्ता के भूखे लोगों ने सत्ता को गिराने का प्रयास किया.

बागी विधायकों पर सीएम सुक्खू का निशाना

'प्रत्येक हिमाचली पर 1 लाख से ज्यादा का कर्ज'

सीएम सुक्खू ने कहा कि 15 माह पूर्व जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो चर्चा शुरू हुई कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी मंत्री नहीं रहे, अब मुख्यमंत्री पद कैसे संभालेंगे? लेकिन फिर भी मैंने प्रदेश में मौजूद आर्थिक चुनौतियों का डटकर सामना किया, क्योंकि कर्ज के सहारे व्यवस्था नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक हिमाचली पर एक लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज है.

'राज्य सरकार को गिराने का असफल प्रयास'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता के चाहवान कुछ लोगों ने राज्य सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया. सीएम ने कहा कि आम जनता का समर्थन मेरे साथ है. सभी चुनौतियों का सामना कर रहा हूं. कुछ ताकतें धन-बल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बागी विधायक पंचकूला के पांच सितारा होटल में रुकने के बाद अब उत्तराखंड के ऋषिकेश चले गए हैं. जिन लोगों ने आमजन की भावना से खिलवाड़ किया है, ऐसे विधायकों का जनता कभी साथ नहीं देगी.

ये भी पढ़ें: विधायकों को काला नाग-काली भेड़ें कहना दुर्भाग्यपूर्ण, अल्पमत में सरकार, इस्तीफा दें सीएम: भाजपा नेता

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदौरा में कांग्रेस के बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि जो विधायक जनता ने चुने, वो अब बागी हो गए. यहां से पंचकूला गए और वहां से अपने पाप धोने गंगा मैया के पास गए, लेकिन गंगा मैया ने भी उनको कहा की आपके पाप धोते हुए मैं भी मैली हो जाऊंगी. उसके बाद बागी विधायक ऋषिकेश पहुंच गए और इस ध्यान में लग गए हैं कि आखिर उनसे गलती कहां हुई है. उन्होंने कहा कि जब हम बजट पेश कर रहे थे उस समय सत्ता के भूखे लोगों ने सत्ता को गिराने का प्रयास किया.

बागी विधायकों पर सीएम सुक्खू का निशाना

'प्रत्येक हिमाचली पर 1 लाख से ज्यादा का कर्ज'

सीएम सुक्खू ने कहा कि 15 माह पूर्व जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो चर्चा शुरू हुई कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी मंत्री नहीं रहे, अब मुख्यमंत्री पद कैसे संभालेंगे? लेकिन फिर भी मैंने प्रदेश में मौजूद आर्थिक चुनौतियों का डटकर सामना किया, क्योंकि कर्ज के सहारे व्यवस्था नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक हिमाचली पर एक लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज है.

'राज्य सरकार को गिराने का असफल प्रयास'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता के चाहवान कुछ लोगों ने राज्य सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया. सीएम ने कहा कि आम जनता का समर्थन मेरे साथ है. सभी चुनौतियों का सामना कर रहा हूं. कुछ ताकतें धन-बल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बागी विधायक पंचकूला के पांच सितारा होटल में रुकने के बाद अब उत्तराखंड के ऋषिकेश चले गए हैं. जिन लोगों ने आमजन की भावना से खिलवाड़ किया है, ऐसे विधायकों का जनता कभी साथ नहीं देगी.

ये भी पढ़ें: विधायकों को काला नाग-काली भेड़ें कहना दुर्भाग्यपूर्ण, अल्पमत में सरकार, इस्तीफा दें सीएम: भाजपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.