मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने चुनावी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर बाद कंगना रनौत रघुनाथपुर पहुंचीं. जहां उन्होंने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कंगना रनौत को कुल्लूवी टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान बंद कमरे के भीतर काफी देर तक कंगना रनौत और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बीच राजनीतिक चर्चा होती रही. उसके बाद दोनों साथ मिलकर ढालपुर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.
बता दें कि मंडी सीट से महेश्वर सिंह ने दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा ने कंगना को टिकट दे दिया. वहीं, टिकट नहीं मिलने से महेश्वर सिंह नाराज चल रहे थे. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें मनाने का प्रयास किया. उसके बाद महेश्वर सिंह ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय नेताओं के साथ भी मुलाकात की थी. जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने निर्णय लिया कि वे बीजेपी पार्टी के लिए काम करेंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का काम करेंगे.