शिमला: हिमाचल प्रदेश में 27 जून से मानसून दस्तक देने वाला है. 24 घंटे की दूरी के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक इस बार मानसून देरी से पहुंचा है. आमतौर पर मानसून 22 से 25 जून के बीच हिमाचल में पहुंच जाता है, लेकिन इस बार मानसून की एंट्री देरी से हो रही है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकतर हिस्से में मौसम साफ रहने वाला है. जिससे तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते रोज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा था. वहीं, मानसून की एंट्री के बा 27 और 28 जून को मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ ही 29 और 30 जून को प्रदेशभर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 और 30 जून को प्रदेश में शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल में तापमान
हिमाचल में दो दिन मौसम साफ रहने के चलते तापमान में वृद्धि हुई है. प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में पारा फिर 40 पार पहुंच गया है. ऊना 41.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा. इसी तरह बिलासपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान, चंबा में 38.0, धर्मशाला में 33.6, हमीरपुर में 38.9, कल्पा में 25.9, कांगड़ा में 38.4, कुल्लू में 36.4, मनाली में 28.9, नाहन में 34.8, शिमला में 27.2, सुंदरनगर में 35.6 और सोलन में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून की एंट्री, झमाझम बरसेंगे बादल, खतरे की घंटी बजना शुरू