ETV Bharat / state

मंत्री अनिरुद्ध के बयान पर छिड़ा घमासान, अवैध मस्जिद निर्माण पर मचा सियासी तूफान, रोहिंग्या घुसपैठ से लेकर लव जिहाद तक पहुंची बात! - Anirudh Singh on Illegal Mosque - ANIRUDH SINGH ON ILLEGAL MOSQUE

Anirudh Singh on Illegal Moqsue construction: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बीते दिनों संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा उठाया और प्रदेश में रोहिग्यां-बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर सवाल खड़े किए. जिसके बाद से इस पर प्रदेश की सियासत जोरों पर है. अवैध मस्जिद मामले को लेकर असदुद्दीन औवेसी भी मैदान में कूद पड़े. वहीं, हिंदू संगठनों ने भी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

अवैध मस्जिद निर्माण पर मचा सियासी तूफान
अवैध मस्जिद निर्माण पर मचा सियासी तूफान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 9:12 PM IST

मंत्री अनिरुद्ध सिंह सदन में उठाया अवैध मस्जिद और घुसपैठ का मुद्दा (Etv Bharat)

शिमला: हिमाचल विधानसभा में सुक्खू सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा क्या उठाया कि पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई. अनिरुद्ध सिंह ने सदन में अपनी बात अवैध मस्जिद निर्माण के साथ शुरू की, लेकिन थोड़ी ही देर में वे प्रदेश में विशेष समुदाय के घुसपैठ, बांग्लादेशी रोहिंग्या, लव जिहाद और क्राइम के बढ़ते ग्राफ तक लेकर पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भी सदन में ताली बजाकर उनका समर्थन किया. वहीं, अवैध मस्जिद निर्माण पर सवाल उठाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अनिरुद्ध सिंह और कांग्रेस सरकार को घेरा. इसके अलावा हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठनों सरकार को अल्टीमेटम देते हुए अवैध मस्जिद गिराने की मांग की है. जिसके बाद से प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है.

"190 सिर्फ रजिस्टर्ड तो कहां से आए 1900 लोग"
गौरतलब है कि बीते दिन हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा उठाया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है प्रदेश में, जो रोज नए जमात वाले आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं, मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं, जो बांग्लादेश से आए हैं, उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए. यहां पर 190 लोगों हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए? आज आप किसी भी बाजार में चले जाइए. चाहे आप संजौली या ढली चले जाइए, लोगों के चलने के लिए जगह नहीं है. आज संजौली बाजार में औरतों का चलना मुश्किल हो गया है. मैं इस बात का व्यक्तिगत गवाह हूं. यहां नशे का कारोबार और क्राइम बढ़ रहा है. इसके पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए. मैं मांग करता हूं कि 190 लोगों की वेरिफिकेशन की जाए और बाकी लोगों का साफ किया जाए".

"कोर्ट में मामला होने के बावजूद चलता रहा अवैध मस्जिद निर्माण"
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये लीगल और इलीगल का प्रश्न नहीं है. कोर्ट में केस चलती रहती है, म्युनिसिपल कोर्ट में कईयों के केस चल रहे हैं. हम लोगों के भी चलते हैं, लेकिन मैं हैरान हूं. मैं रिपोर्ट लेकर आया हूं. 1950-60 में हुआ होगा. लेकिन क्या सबसे पहले मस्जिद खोलने के लिए प्रशासन की मंजूरी ली गई थी. यहां जब कोई मंदिर खुले तो प्रशासन पहुंच जाता है. कोई भी धार्मिक संस्थान खोलने के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होती है. मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं. बिना परमिशन के 2010 में काम शुरू किया गया. उसके बाद 2500 स्क्वायर फीट का अवैध निर्माण किया गया. 2012 में मामले में फिर से सुनवाई हुई, उसके बाद भी ये लोग माने नहीं. अवैध कंस्ट्रक्शन चलता रहा".

"अवैध मस्जिद निर्माण होता रहा और प्रशासन सोता रहा"
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "हाल ये है कि अगर कोई लोकल आदमी द्वारा भी अवैध निर्माण किया जाता है तो उसी दिन उसे तोड़ा जाता है. ये शर्म की बात है. इसके अलावा 26.06.2013 को मामले की सुनवाई में मस्जिद का वास्तविक नक्शा मांगा गया, जिसमें कई त्रुटियां पाई गई. हैरान करने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 2019 में 4 अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण हो चुका था. जब 2010 से केस चल रहा था तो 2019 तक 4 मंजिल कैसी बनी. प्रशासन कहां सो रहा था? नगर निगम कहां सो रहा था? उस समय उसे क्यों नहीं तोड़ा गया. फिर भी सुनवाई कर रहे हैं कि आपने अवैध निर्माण की. इसके बावजूद 590.82 स्क्वायर मीटर अवैध निर्माण की गई है, जो बड़े शर्म की बात है".

"जहां अवैध मस्जिद बना वह हिमाचल सरकार की है जमीन"
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "आश्चर्य की बात तो ये है कि 2023 में कॉर्पोरेशन को पता चला कि जिसके खिलाफ सुनवाई हो रही है, उसका इससे कोई लेना देना ही नहीं है. वक्फ बोर्ड तो बाद में आया, पहले तो उस व्यक्ति के खिलाफ केस चला रहे थे. क्या अधिकारियों ने कागज नहीं देखे. 10 साल बाद पता चल रहा है कि जिसके खिलाफ केस है, वो प्रतिवादी बन ही नहीं सकता. सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि ये जिस जमीन पर मस्जिद का मालिकाना हक बताया जा रहा है, वो हिमाचल सरकार की जमीन है. इस पर से उनका कब्जा खत्म किया जाए".

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामला: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल आने वाला हर व्यक्ति कानून से बंधा, किसी को नहीं इसे तोड़ने की इजाजत

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामले में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, सीएम बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं

ये भी पढ़ें: "संजौली में होता रहा अवैध मस्जिद निर्माण और सोया रहा प्रशासन, दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई"

मंत्री अनिरुद्ध सिंह सदन में उठाया अवैध मस्जिद और घुसपैठ का मुद्दा (Etv Bharat)

शिमला: हिमाचल विधानसभा में सुक्खू सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा क्या उठाया कि पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई. अनिरुद्ध सिंह ने सदन में अपनी बात अवैध मस्जिद निर्माण के साथ शुरू की, लेकिन थोड़ी ही देर में वे प्रदेश में विशेष समुदाय के घुसपैठ, बांग्लादेशी रोहिंग्या, लव जिहाद और क्राइम के बढ़ते ग्राफ तक लेकर पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भी सदन में ताली बजाकर उनका समर्थन किया. वहीं, अवैध मस्जिद निर्माण पर सवाल उठाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अनिरुद्ध सिंह और कांग्रेस सरकार को घेरा. इसके अलावा हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठनों सरकार को अल्टीमेटम देते हुए अवैध मस्जिद गिराने की मांग की है. जिसके बाद से प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है.

"190 सिर्फ रजिस्टर्ड तो कहां से आए 1900 लोग"
गौरतलब है कि बीते दिन हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा उठाया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है प्रदेश में, जो रोज नए जमात वाले आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं, मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं, जो बांग्लादेश से आए हैं, उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए. यहां पर 190 लोगों हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए? आज आप किसी भी बाजार में चले जाइए. चाहे आप संजौली या ढली चले जाइए, लोगों के चलने के लिए जगह नहीं है. आज संजौली बाजार में औरतों का चलना मुश्किल हो गया है. मैं इस बात का व्यक्तिगत गवाह हूं. यहां नशे का कारोबार और क्राइम बढ़ रहा है. इसके पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए. मैं मांग करता हूं कि 190 लोगों की वेरिफिकेशन की जाए और बाकी लोगों का साफ किया जाए".

"कोर्ट में मामला होने के बावजूद चलता रहा अवैध मस्जिद निर्माण"
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ये लीगल और इलीगल का प्रश्न नहीं है. कोर्ट में केस चलती रहती है, म्युनिसिपल कोर्ट में कईयों के केस चल रहे हैं. हम लोगों के भी चलते हैं, लेकिन मैं हैरान हूं. मैं रिपोर्ट लेकर आया हूं. 1950-60 में हुआ होगा. लेकिन क्या सबसे पहले मस्जिद खोलने के लिए प्रशासन की मंजूरी ली गई थी. यहां जब कोई मंदिर खुले तो प्रशासन पहुंच जाता है. कोई भी धार्मिक संस्थान खोलने के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होती है. मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं. बिना परमिशन के 2010 में काम शुरू किया गया. उसके बाद 2500 स्क्वायर फीट का अवैध निर्माण किया गया. 2012 में मामले में फिर से सुनवाई हुई, उसके बाद भी ये लोग माने नहीं. अवैध कंस्ट्रक्शन चलता रहा".

"अवैध मस्जिद निर्माण होता रहा और प्रशासन सोता रहा"
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "हाल ये है कि अगर कोई लोकल आदमी द्वारा भी अवैध निर्माण किया जाता है तो उसी दिन उसे तोड़ा जाता है. ये शर्म की बात है. इसके अलावा 26.06.2013 को मामले की सुनवाई में मस्जिद का वास्तविक नक्शा मांगा गया, जिसमें कई त्रुटियां पाई गई. हैरान करने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 2019 में 4 अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण हो चुका था. जब 2010 से केस चल रहा था तो 2019 तक 4 मंजिल कैसी बनी. प्रशासन कहां सो रहा था? नगर निगम कहां सो रहा था? उस समय उसे क्यों नहीं तोड़ा गया. फिर भी सुनवाई कर रहे हैं कि आपने अवैध निर्माण की. इसके बावजूद 590.82 स्क्वायर मीटर अवैध निर्माण की गई है, जो बड़े शर्म की बात है".

"जहां अवैध मस्जिद बना वह हिमाचल सरकार की है जमीन"
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "आश्चर्य की बात तो ये है कि 2023 में कॉर्पोरेशन को पता चला कि जिसके खिलाफ सुनवाई हो रही है, उसका इससे कोई लेना देना ही नहीं है. वक्फ बोर्ड तो बाद में आया, पहले तो उस व्यक्ति के खिलाफ केस चला रहे थे. क्या अधिकारियों ने कागज नहीं देखे. 10 साल बाद पता चल रहा है कि जिसके खिलाफ केस है, वो प्रतिवादी बन ही नहीं सकता. सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि ये जिस जमीन पर मस्जिद का मालिकाना हक बताया जा रहा है, वो हिमाचल सरकार की जमीन है. इस पर से उनका कब्जा खत्म किया जाए".

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामला: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल आने वाला हर व्यक्ति कानून से बंधा, किसी को नहीं इसे तोड़ने की इजाजत

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामले में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, सीएम बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं

ये भी पढ़ें: "संजौली में होता रहा अवैध मस्जिद निर्माण और सोया रहा प्रशासन, दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई"

Last Updated : Sep 5, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.