मंडी: हिमाचल में सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला बालीचौकी की सुधराणी सड़क स्थित फागुधार की है. जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों ऑल्टो कार में सवार थे. कार के अनियंत्रित होने से गाड़ी नाले में जा गिरी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक आल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही थी, अचानक फागुधार के पास चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के कारण कार 500 मीटर गहरे नाले में जा गिरी. कार के गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे थे. तब तक उनकी जान चा चुकी थी.
क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना तुंरत पुलिस विभाग और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्थानीय लोंगों की सहायता से शवों को निकालने का प्रयास कर रही थी. मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में "पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है".
नेता प्रतिपक्ष ने जाताया दुख: वहीं, हादसे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बालीचौकी के धबेहड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खलवाहण पंचायत के प्रधान सहित तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल