शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अभी तक अपने शेष बचे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है. ऐसे में बीजेपी ने ना सिर्फ अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी थी बल्कि चुनावी मैदान वे अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी ने जीत को लेकर कांग्रेस के ऊपर एक मानसिक बढ़त बना ली है, ऐसा बोलना गलत नहीं होगा.
जिले में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी निवास को ओक ओवर में दिनभर अपने मंत्रियों के साथ चर्चा की. जिसमें सभी मंत्रियों ने जल्द उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने को लेकर अपने सुझाव दिए. ताकि प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर सके.
हिमाचल में आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. वोटिंग के लिए अब 33 दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी दो लोकसभा सीटों और तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि बाकी बची हुई सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जानी चाहिए.
शिमला में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी निवास को ओक ओवर में दिनभर अपने मंत्रियों के साथ चर्चा की. जिसमें सभी मंत्रियों ने जल्द उम्मीदवारों के नामों ऐलान किए जाने को लेकर अपने सुझाव दिए, ताकि प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर सके. खासकर हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए अब काफी कम समय बचा है. इस दौरान यह लंबी बैठक चुनाव का रोड मैप बनाने के लिए थी. सभी नेताओं ने बचे हुए टिकट की जल्दी घोषणा किए जाने पर भी सहमति जताई है.
दो से तीन दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक में दो से तीन दिनों में लोकसभा के दो और विधानसभा के बचे हुए तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने की बात कही. अभी कांग्रेस ने मंडी और शिमला लोकसभा सीटों सहित कुटलैहड़, सुजानपुर और गगरेट विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
इस सीटों पर अब उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. ऐसे पार्टी नेता शेष बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की जल्द घोषित किए जाने की मांग कर रही है. सीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में चुनाव में रोड मैप को लेकर की चर्चा हुई. इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सहित अन्य कई मंत्री उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: "तू अपवित्र है... फिल्म इंडस्ट्री में तू काम करके आई है, पहले तू पवित्र हो कर आ" कंगना का कांग्रेस पर अभद्र टिप्पणी का आरोप