मंडी: हिमाचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बाइक चालान के बाद राजनीति गरमा गई है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबनी जंग तो जारी थी. अब इसमें नई लड़ाई छिड़ गई है. बीते शनिवार(6 अप्रैल) को बीजेपी की बाइक रैली थी. इसमें बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं का चालान कट गया. अब इसपर ही पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे राजनीति से प्रेरित बता दिया. उन्होंने कहा कि ये छोटी चीजें है, इससे क्या हासिल हो जाएगा.
"मामले में एसपी मंडी के साथ बातचीत की हैं. हमारे कुछ नौजवानों पर अनावश्यक रूप से चलान किए गए हैं, उसकी जरूरत नहीं थी. मुझे लगात है राजनीतिक दृष्टि से इस तरह से छोटी बातों पर चालान करना, ठीक नहीं. इससे क्या हासिल होगा. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमलोग रहते हैं. बाकयदा हमलोग ने बाइक रैली की परमिशन ली थी. उसके बावजूद भी चलान कर दिया, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैने एसपी मंडी से बात की है, उनके ध्यान में लाया है. मैने कहा इसकी संज्ञान लें."
जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम सह नेता प्रतिपक्ष
क्या है पूरा मामला
शनिवार (6 अप्रैल) को भाजपा के स्थापना दिवस पर मंडी में भाजपा की तरफ से बाइक रैली निकाली गई थी. इस रैली के बाद बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन चलान रिसिव हुए. इसपर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नाराजगी जताई है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे इस विषय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर अनावश्यक रूप से चालान काटे गए हैं, जिसकी जरूरत नहीं थी.
वहीं, जब इस बारे में मंडी एसपी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि "आइटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चालान कटे होंगे जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. रैली के रूट पर पुलिस की टीम सिर्फ और सिर्फ ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात थी. इस दौरान कोई चालान किसी भी कर्मी द्वारा नहीं काटा गया है".
बाइक रैली में कुछ ने नहीं पहने थे हेलमेट
गौरतलब है कि इस बाइक रैली में खुद जयराम ठाकुर भी शामिल हुए थे और यह रैली खलियार स्थित जवाहर पार्क से शुरू होकर सेरी मंच पर आकर संपन्न हुई थी. जिसमें करीब एक सौ बाइक और स्कूटी सवारों ने भाग लिया था. कुछ बाइक और स्कूटी सवार ऐसे भी थे, जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहने थे. इसी कारण आइटीएमएस सिस्टम के तहत इनके चालान कटे हैं. बता दें कि मंडी जिला में टू व्हीलर पर राइडर के साथ पीछे बैठने वाले का भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यदि पीछे बैठे शख्स ने हेलमेट नहीं पहना है तो उस स्थिति में भी चालान काटा जाता है.
ये भी पढ़ें:"5 साल के लिए मिली है सत्ता, उसे संभालना सीएम सुक्खू का जिम्मा"