जिला कुल्लू के शमशी पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम सुक्खू ने कहा, "कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की बेटी और एक अच्छी अदाकारा हैं, लेकिन एक्टर चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो. अगर निर्देशक फ्लॉप हो तो फिल्म कभी सफल नहीं होती. 25 सीटों वाले डायरेक्टर ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य के डर से चुनाव में अपने को दूर रखने के लिए कंगना को 40 दिन की शूटिंग के लिए राजी कर लिया, लेकिन फ्लॉप निर्देशक की फिल्म फ्लॉप होना तय है. कांग्रेस के पास विक्रमादित्य सिंह जैसा टॉप का हीरो है, जो आम लोगों की परेशानियों को समझता है और जनसेवा ही उसका एकमात्र ध्येय है. विक्रमादित्य ने आपदा के समय भी बढ़चढ़ काम किया और आपदा प्रभावित सड़कों को बहाल करवाया".
सीएम ने कहा 6 विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिक गए और प्रदेश सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया. बागी विधायक डील की दूसरी किश्त पाने के लिए एक महीने तक हिमाचल प्रदेश से बाहर घूमते रहे और पूरी किश्त मिलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा और बागियों का षड्यंत्र कामयाब नहीं हो पाया और अब बारी जनबल की है. लोकतंत्र को केवल जनता ही बचा सकती है. यह लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है. लेकिन अंत में सत्य की ही जीत होगी. राजनीतिक मंडी में बिके विधायकों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार ने जो प्रदेश में चोर दरवाजे खोले हुए थे, उन सभी दरवाजों को कांग्रेस सरकार बंद करेगी. प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचने का भी सरकार द्वारा कार्य किया जाएगा. पूर्व भाजपा सरकार के समय चुनावी वर्ष में ही कर्मचारियों और आम लोगों को लाभ दिए जाते थे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही यह सभी लाभ लोगों को देने शुरू किया. क्योंकि यह आम लोगों का पैसा है और आम लोगों को इसका फायदा भी मिलना चाहिए.