सराज: हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है, खासकर जो युवा रक्षा क्षेत्र में जाना चाहते हैं. एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी. ये जानकारी उप रोजगार कार्यालय थुनाग के प्रभारी मोहन सिंह ने दी.
इस दिन होगा इंटरव्यू
मोहन सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय थुनाग में सुबह 10:30 बजे से इंटरव्यू लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए इच्छुक आवेदक 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय थुनाग में आकर इंटरव्यू दे सकते हैं.
कितना मिलेगा वेतन ?
प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम और आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. चयनित होने के बाद आवेदक को 8 घंटे के प्रतिमाह 15 हजार से 16 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा. जबकि 12 घंटे का प्रतिमाह 17 हजार से 22 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा.
इंटरव्यू के लिए चाहिए ये सर्टिफिकेट
मोहन सिंह ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ, पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर उप रोजगार कार्यालय थुनाग में 10 सितंबर को सुबह 10:30 बजे नियोक्ता के समक्ष इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से https://eemis.hp.nic.in पर जाकर 'Candidate Login' से भी आवेदन करें. इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.