ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 दिनों में पकड़ी 808 बल्क लीटर अवैध शराब - 808 LITRE LIQUOR SEIZED IN HIMACHAL

हिमाचल में आबकारी विभाग ने दिसंबर महीने में अब तक 808 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी है. जबकि 1645 लीटर लाहन नष्ट की है.

HIMACHAL ILLEGAL LIQUOR CASE
आबकारी विभाग ने दिसंबर महीने में पकड़ी 808 लीटर अवैध शराब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 6:48 AM IST

शिमला: हिमाचल में आबकारी विभाग ने शराब माफिया पर अपनी नकेल कस दी है. विभाग के विभिन्न टीमों ने कुछ दिनों में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिसंबर माह में अब तक कुल 808 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ विभाग के अधिकारियों ने 1645 लीटर लाहन भी बरामद कर नष्ट की है. विभाग की टीमों ने ये कार्रवाई नियमित निरीक्षण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की है.

इन जिलों में बड़ी कार्रवाई

  • ऊना जिले में अवैध शराब पकड़ने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नंबर 5 में छापेमारी की. इस दौरान 207 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी गई. इसके साथ ही 5.700 किलोग्राम भुक्की भी बरामद की गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.
  • वहीं लाहन को लेकर भी पिछले कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें आबकारी विभाग जिला नूरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में चल रहे लाहन के अवैध अड्डों पर छापेमारी करके 200 लीटर कच्ची लाहन जब्त करके नष्ट की है.
  • इसी तरह से कुल्लू जिले में भी अधिकारियों की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नग्गर के जंगलों में एक दूरस्थ स्थान पर छापेमारी करके 6 ड्रम कच्ची लाहन (करीब 1000 लीटर ) बरामद की. इस कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया.
  • इसके अलावा जिला सिरमौर में भी अधिकारियों की एक टीम ने हरिपुर खोल के जंगलों में छापेमारी कर 1600 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया.
  • एक अन्य मामले में पिछले कुछ समय में आबकारी उपायुक्त, जिला कुल्लू के नेतृत्व मे बनी एक विभागीय टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 152 पेटी बियर (1186 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पकड़ी. विभाग के अधिकारियों ने बीयर ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया, "आबकारी विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के जिला ऊना से 5996 बल्क लीटर , जिला मंडी से 5467 बल्क लीटर और आबकारी जिला नूरपुर से 2951 बल्क लीटर अवैध शराब पिछले कुछ समय में बरामद की है. कुल 19537 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से विभागीय अधिकारियों ने बरामद की है." आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से भी विभाग को अवैध शराब से जुड़ी सूचना देने की भी अपील की है. जिसके लिए लोग विभाग के टोल फ्री नंबर 18001808062 सहित टेलीफोन नंबर 0177-2620426 व 94183-31426, controlroomhq@gmail-com पर पर सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के तोष में हुई थी हरियाणा के युवक वैभव की मौत, हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के साथ तुरंत एफआईआर करने के आदेश

ये भी पढ़ें: टॉयलेट करने गाड़ी से नीचे उतरा युवक, पैर फिसलकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरा

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 1.200 किलो चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल में आबकारी विभाग ने शराब माफिया पर अपनी नकेल कस दी है. विभाग के विभिन्न टीमों ने कुछ दिनों में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिसंबर माह में अब तक कुल 808 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ विभाग के अधिकारियों ने 1645 लीटर लाहन भी बरामद कर नष्ट की है. विभाग की टीमों ने ये कार्रवाई नियमित निरीक्षण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की है.

इन जिलों में बड़ी कार्रवाई

  • ऊना जिले में अवैध शराब पकड़ने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नंबर 5 में छापेमारी की. इस दौरान 207 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी गई. इसके साथ ही 5.700 किलोग्राम भुक्की भी बरामद की गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.
  • वहीं लाहन को लेकर भी पिछले कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें आबकारी विभाग जिला नूरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में चल रहे लाहन के अवैध अड्डों पर छापेमारी करके 200 लीटर कच्ची लाहन जब्त करके नष्ट की है.
  • इसी तरह से कुल्लू जिले में भी अधिकारियों की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नग्गर के जंगलों में एक दूरस्थ स्थान पर छापेमारी करके 6 ड्रम कच्ची लाहन (करीब 1000 लीटर ) बरामद की. इस कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया.
  • इसके अलावा जिला सिरमौर में भी अधिकारियों की एक टीम ने हरिपुर खोल के जंगलों में छापेमारी कर 1600 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया.
  • एक अन्य मामले में पिछले कुछ समय में आबकारी उपायुक्त, जिला कुल्लू के नेतृत्व मे बनी एक विभागीय टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 152 पेटी बियर (1186 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पकड़ी. विभाग के अधिकारियों ने बीयर ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया, "आबकारी विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के जिला ऊना से 5996 बल्क लीटर , जिला मंडी से 5467 बल्क लीटर और आबकारी जिला नूरपुर से 2951 बल्क लीटर अवैध शराब पिछले कुछ समय में बरामद की है. कुल 19537 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से विभागीय अधिकारियों ने बरामद की है." आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से भी विभाग को अवैध शराब से जुड़ी सूचना देने की भी अपील की है. जिसके लिए लोग विभाग के टोल फ्री नंबर 18001808062 सहित टेलीफोन नंबर 0177-2620426 व 94183-31426, controlroomhq@gmail-com पर पर सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के तोष में हुई थी हरियाणा के युवक वैभव की मौत, हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के साथ तुरंत एफआईआर करने के आदेश

ये भी पढ़ें: टॉयलेट करने गाड़ी से नीचे उतरा युवक, पैर फिसलकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरा

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 1.200 किलो चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.