ETV Bharat / state

शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार, 99 साल की लीज पूरी होने पर भी 200 करोड़ के कमाऊ पूत को नहीं छोड़ रहा पंजाब - Shanan Project

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:03 PM IST

Shanan project case: हिमाचल सरकार शानन प्रोजेक्ट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी. शानन प्रोजेक्ट मामले में 99 साल की लीज पूरी होने बावजूद हिमाचल को उसका हक नहीं मिला है. ऐसे में राज्य के हक के लिए सरकार मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी. पढ़िए पूरी खबर...

शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार
शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल के लिए कमाऊ पूत साबित होने वाली शानन परियोजना का हक वापिस लेने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. शानन बिजलीघर की पंजाब के पक्ष में 99 साल की लीज अवधि खत्म हो चुकी है. लीज अवधि पूरी होने के बाद भी पंजाब सरकार शानन बिजलीघर को हिमाचल को वापिस नहीं कर रही है. पंजाब सरकार हिमाचल के हक पर कुंडली मार कर बैठी हुई है. अब हिमाचल सरकार ने अपना हक वापिस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगाने का फैसला लिया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में शनिवार को शिमला में राज्य ऊर्जा विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में स्थित शानन जल विद्युत परियोजना की लीज अवधि पूरी हो चुकी है. कुल 110 मेगावाट की ये परियोजना अब हिमाचल को मिलनी चाहिए. पंजाब का अब इस परियोजना पर कोई हक नहीं रहा है. राज्य सरकार अपने हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में सारे तथ्य पेश कर अदालत से ये आग्रह करेगी कि परियोजना हिमाचल को वापिस की जाए. केंद्र और पंजाब सरकार के समक्ष भी अपना पक्ष रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि इसके अलावा बीबीएमबी यानी भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के तहत चल रही परियोजनाओं में भी अपना हक लेने के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि बीबीएमबी परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी के 4500 करोड़ रुपए के एरियर को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले ही प्रदेश के हक में फैसला सुना चुका है, लेकिन पड़ोसी राज्य हिमाचल को उसके हिस्से की धनराशि देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके अलावा बैठक में सीएम सुक्खू ने कहा कि एक हजार मेगावाट से अधिक की कड़छम-वांगतू हाइड्रो पावर परियोजना के संबंध में कार्यान्वयन समझौते के गैर अनुपालन को लेकर संबंधित कंपनी को नोटिस दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि राज्य के हितों की रक्षा के लिए विद्युत परियोजनाओं से तय नियम बनाकर 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रॉयल्टी लेने का निर्णय लिया गया है. साथ ही वहीं 40 वर्ष बाद परियोजना राज्य सरकार को सौंपे जाने का प्रावधान भी किया गया है.

क्या है शानन परियोजना का मामला: देश पर ब्रिटिश शासन के दौरान मंडी रियासत के राजा जोगेंद्र सेन ने शानन बिजलीघर के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. उस दौरान जो समझौता हुआ था, उसके अनुसार लीज अवधि 99 साल रखी गई थी. यानी 99 साल पूरे होने पर ये बिजलीघर उस धरती (मंडी रियासत के तहत जमीन) की सरकार को मिलना था, जहां पर ये स्थापित किया गया था. भारत की आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश पंजाब का ही हिस्सा था. वैसे हिमाचल का गठन 15 अप्रैल 1948 को हुआ था, लेकिन पूर्ण राज्य का दर्जा 1971 में मिला था. उस समय पंजाब पुनर्गठन एक्ट के दौरान शानन बिजलीघर पंजाब सरकार के स्वामित्व में ही रहा. पंजाब पुनर्गठन एक्ट-1966 की शर्तों के अनुसार इस बिजली प्रोजेक्ट को प्रबंधन के लिए पंजाब सरकार को हस्तांतरित किया गया था.

उल्लेखनीय है कि मंडी में जोगेंद्रनगर की ऊहल नदी पर स्थापित शानन बिजलीघर अंग्रेजों के शासन के दौरान वर्ष 1932 में केवल 48 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाला प्रोजेक्ट था. बाद में पंजाब बिजली बोर्ड ने इसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया. बिजलीघर शुरू होने के पचास साल बाद वर्ष 1982 में शानन प्रोजेक्ट 60 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन वाला हो गया. अब इसकी क्षमता पचास मेगावाट और बढ़ाई गई है, जिससे ये अब कुल 110 मेगावाट का प्रोजेक्ट है. कुल 200 करोड़ सालाना की कमाऊ वाले इस कमाऊ पूत को पंजाब अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहता है.

ये भी पढ़ें: जमीन सरकारी या वक्फ बोर्ड की, कौन है सलीम टेलर और मोहम्मद लतीफ, संजौली मस्जिद विवाद में 14 साल में पहली बार लोकल रेजिडेंट बने पार्टी

शिमला: हिमाचल के लिए कमाऊ पूत साबित होने वाली शानन परियोजना का हक वापिस लेने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. शानन बिजलीघर की पंजाब के पक्ष में 99 साल की लीज अवधि खत्म हो चुकी है. लीज अवधि पूरी होने के बाद भी पंजाब सरकार शानन बिजलीघर को हिमाचल को वापिस नहीं कर रही है. पंजाब सरकार हिमाचल के हक पर कुंडली मार कर बैठी हुई है. अब हिमाचल सरकार ने अपना हक वापिस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगाने का फैसला लिया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में शनिवार को शिमला में राज्य ऊर्जा विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में स्थित शानन जल विद्युत परियोजना की लीज अवधि पूरी हो चुकी है. कुल 110 मेगावाट की ये परियोजना अब हिमाचल को मिलनी चाहिए. पंजाब का अब इस परियोजना पर कोई हक नहीं रहा है. राज्य सरकार अपने हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में सारे तथ्य पेश कर अदालत से ये आग्रह करेगी कि परियोजना हिमाचल को वापिस की जाए. केंद्र और पंजाब सरकार के समक्ष भी अपना पक्ष रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि इसके अलावा बीबीएमबी यानी भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के तहत चल रही परियोजनाओं में भी अपना हक लेने के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि बीबीएमबी परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी के 4500 करोड़ रुपए के एरियर को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले ही प्रदेश के हक में फैसला सुना चुका है, लेकिन पड़ोसी राज्य हिमाचल को उसके हिस्से की धनराशि देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके अलावा बैठक में सीएम सुक्खू ने कहा कि एक हजार मेगावाट से अधिक की कड़छम-वांगतू हाइड्रो पावर परियोजना के संबंध में कार्यान्वयन समझौते के गैर अनुपालन को लेकर संबंधित कंपनी को नोटिस दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि राज्य के हितों की रक्षा के लिए विद्युत परियोजनाओं से तय नियम बनाकर 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रॉयल्टी लेने का निर्णय लिया गया है. साथ ही वहीं 40 वर्ष बाद परियोजना राज्य सरकार को सौंपे जाने का प्रावधान भी किया गया है.

क्या है शानन परियोजना का मामला: देश पर ब्रिटिश शासन के दौरान मंडी रियासत के राजा जोगेंद्र सेन ने शानन बिजलीघर के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. उस दौरान जो समझौता हुआ था, उसके अनुसार लीज अवधि 99 साल रखी गई थी. यानी 99 साल पूरे होने पर ये बिजलीघर उस धरती (मंडी रियासत के तहत जमीन) की सरकार को मिलना था, जहां पर ये स्थापित किया गया था. भारत की आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश पंजाब का ही हिस्सा था. वैसे हिमाचल का गठन 15 अप्रैल 1948 को हुआ था, लेकिन पूर्ण राज्य का दर्जा 1971 में मिला था. उस समय पंजाब पुनर्गठन एक्ट के दौरान शानन बिजलीघर पंजाब सरकार के स्वामित्व में ही रहा. पंजाब पुनर्गठन एक्ट-1966 की शर्तों के अनुसार इस बिजली प्रोजेक्ट को प्रबंधन के लिए पंजाब सरकार को हस्तांतरित किया गया था.

उल्लेखनीय है कि मंडी में जोगेंद्रनगर की ऊहल नदी पर स्थापित शानन बिजलीघर अंग्रेजों के शासन के दौरान वर्ष 1932 में केवल 48 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाला प्रोजेक्ट था. बाद में पंजाब बिजली बोर्ड ने इसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया. बिजलीघर शुरू होने के पचास साल बाद वर्ष 1982 में शानन प्रोजेक्ट 60 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन वाला हो गया. अब इसकी क्षमता पचास मेगावाट और बढ़ाई गई है, जिससे ये अब कुल 110 मेगावाट का प्रोजेक्ट है. कुल 200 करोड़ सालाना की कमाऊ वाले इस कमाऊ पूत को पंजाब अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहता है.

ये भी पढ़ें: जमीन सरकारी या वक्फ बोर्ड की, कौन है सलीम टेलर और मोहम्मद लतीफ, संजौली मस्जिद विवाद में 14 साल में पहली बार लोकल रेजिडेंट बने पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.