ETV Bharat / state

हिमाचल में आबकारी विभाग ने 1082 बल्क लीटर शराब जब्त, हजारों लीटर लाहन की नष्ट - HIMACHAL ILLEGAL LIQUOR CASE

आबकारी विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश देकर अवैध शराब को पकड़ा गया और हजारों लीटर लाहन को नष्ट किया गया.

HP Excise Department action on Illegal Liquor
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 10 hours ago

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने दिसंबर माह के दौरान अब तक एक विशेष अभियान के तहत राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने 1082 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की है. साथ ही 37,857 लीटर लाहन भी बरामद कर नष्ट की है.

कांगड़ा जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई

आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की टीमों ने नियमित निरीक्षण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई. उन्होंने कहा कि आबकारी जिला नूरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने 2 मामलों के तहत कार्रवाई की है. 13 दिसंबर को सहायक आयुक्त आबकारी नूरपुर के नेतृत्व में बनी एक टीम ने बसंतपुर और उसके साथ लगते इलाके में छापेमारी करके 16000 लीटर लाहन को नष्ट किया. इसके अलावा 15 दिसंबर को इंदौरा उपमंडल के तहत आने वाले उलेहरियां, बरोटा और बसंतपुर के इलाकों में टीम ने ड्रमों और जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाई गई 15000 लीटर लाहन को नष्ट किया.

बिलासपुर और चंबा जिले में हजारों लीटर लाहन नष्ट

आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बिलासपुर जिले में भी गुप्त सूचना के आधार पर 12 दिसंबर को दबाट, माजरी और लेहड़ी के इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान 2 कच्ची भट्टियां और कच्ची लाहन से भरे ड्रम में रखी 2450 लीटर लाहन सहित भट्टियों को भी पूरी तरह से नष्ट किया गया. 12 दिसंबर को ही एक अन्य मामले में चंबा जिले में भी विभाग की एक टीम ने कोलका के जंगलों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान कुल 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया.

37,857 लीटर कच्ची लाहन नष्ट

वहीं, जिला सोलन से 323 बल्क लीटर, जिला मंडी से 217 बल्क लीटर और जिला ऊना से 211 बल्क लीटर अवैध शराब दिसंबर माह में ही बरामद की है. कुल 1082 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से बरामद की गई है. इसके साथ ही कुल 37,857 लीटर कच्ची लाहन को भी विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में नष्ट किया गया है.

आबकारी आयुक्त ने बताया, "आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अवैध कारोबार करके सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी." आबकारी आयुक्त यूनुस ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लोग अवैध शराब व कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष नंबर 0177-2620426 और controlroomhq@gmail.com पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: 18.65 लाख रुपये की ठगी का हुआ खुलासा, हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

ये भी पढ़ें: शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने दिसंबर माह के दौरान अब तक एक विशेष अभियान के तहत राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने 1082 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की है. साथ ही 37,857 लीटर लाहन भी बरामद कर नष्ट की है.

कांगड़ा जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई

आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की टीमों ने नियमित निरीक्षण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई. उन्होंने कहा कि आबकारी जिला नूरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने 2 मामलों के तहत कार्रवाई की है. 13 दिसंबर को सहायक आयुक्त आबकारी नूरपुर के नेतृत्व में बनी एक टीम ने बसंतपुर और उसके साथ लगते इलाके में छापेमारी करके 16000 लीटर लाहन को नष्ट किया. इसके अलावा 15 दिसंबर को इंदौरा उपमंडल के तहत आने वाले उलेहरियां, बरोटा और बसंतपुर के इलाकों में टीम ने ड्रमों और जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाई गई 15000 लीटर लाहन को नष्ट किया.

बिलासपुर और चंबा जिले में हजारों लीटर लाहन नष्ट

आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बिलासपुर जिले में भी गुप्त सूचना के आधार पर 12 दिसंबर को दबाट, माजरी और लेहड़ी के इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान 2 कच्ची भट्टियां और कच्ची लाहन से भरे ड्रम में रखी 2450 लीटर लाहन सहित भट्टियों को भी पूरी तरह से नष्ट किया गया. 12 दिसंबर को ही एक अन्य मामले में चंबा जिले में भी विभाग की एक टीम ने कोलका के जंगलों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान कुल 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया.

37,857 लीटर कच्ची लाहन नष्ट

वहीं, जिला सोलन से 323 बल्क लीटर, जिला मंडी से 217 बल्क लीटर और जिला ऊना से 211 बल्क लीटर अवैध शराब दिसंबर माह में ही बरामद की है. कुल 1082 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से बरामद की गई है. इसके साथ ही कुल 37,857 लीटर कच्ची लाहन को भी विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में नष्ट किया गया है.

आबकारी आयुक्त ने बताया, "आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अवैध कारोबार करके सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी." आबकारी आयुक्त यूनुस ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लोग अवैध शराब व कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष नंबर 0177-2620426 और controlroomhq@gmail.com पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें: 18.65 लाख रुपये की ठगी का हुआ खुलासा, हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

ये भी पढ़ें: शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.