ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने 38 गेंदों पर बनाए 27 रन, फिर भी हार गई उनकी टीम, जीत के साथ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बने सरताज - SADBHAVNA CRICKET TOURNAMENT

शिमला में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में चीफ जस्टिस इलेवन की टीम ने सीएम सुक्खू की टीम को करारी शिकस्त दी. मुकाबला रोमांचक रहा.

सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट
सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 7:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्याय के आसन पर बैठकर न्यायाधीश सत्य की जीत के लिए तत्परता से कार्य करते हैं. यही न्यायाधीश जब शिमला में क्रिकेट के ग्राउंड पर उतरे तो हर कोई हैरत से भर गया. नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश इलेवन की टीम ने सीएम इलेवन की टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया और अपनी टीम के लिए 12 रन भी बनाए. न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 27 रन बनाए, लेकिन वे सीएम इलेवन को मैच नहीं जिता पाए. मुख्य न्यायाधीश इलेवन ने दो विकेट खोकर 12वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था, जो सीएम इलेवन व चीफ जस्टिस इलेवन के बीच खेला गया.

शिमला में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट (ETV Bharat)

सीएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 110 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने 7 विकेट गंवाई. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और भाजपा विधायक डॉ. हंसराज ओपनिंग करने आए. सीएम सुक्खू ने 38 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए. वहीं, सीएम इलेवन की तरफ से डॉ. हंसराज ने दो रन, संजय अवस्थी, विनोद कुमार व विनोद सुल्तानपुरी, सभी ने चार-चार रन बनाए. वहीं, सुदर्शन बबलू ने 26 रन, हरदीप बावा ने 10 रन, केवल सिंह पठानिया ने एक रन व मलेंद्र राजन ने आठ रन बनाए.

चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से न्यायमूर्ति बीसी नेगी ने 3 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया. न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से विकास शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट और निशांत वर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चीफ जस्टिस इलेवन ने 12 वें ओवर की दूसरी गेंद में ही जीत दर्ज कर ली. टीम की तरफ से विकास भारद्वाज ने अविजित 52 रन बनाए.

उन्होंने कुल 36 गेंदों का सामना किया. विकास ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. वहीं, न्यायमूर्ति बीसी नेगी ने अपनी टीम की तरफ से नाबाद 12 रन बनाए. चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से राकेश चौहान ने तीन कैच लिए और एक रन आउट करके बेहतरीन फील्डिंग की. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से डॉ. हंसराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, विनोद कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया. सुदर्शन बबलू ने 3 ओवर में 29 रन, संजय अवस्थी एक ओवर चार गेंदों में 28 रन और मलेंद्र राजन ने एक ओवर में दस रन दिए.

ये भी पढ़ें: टीबी मुक्त होगा हिमाचल प्रदेश, स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा हेल्थ एजुकेशन: सीएम सुखविंदर

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्याय के आसन पर बैठकर न्यायाधीश सत्य की जीत के लिए तत्परता से कार्य करते हैं. यही न्यायाधीश जब शिमला में क्रिकेट के ग्राउंड पर उतरे तो हर कोई हैरत से भर गया. नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश इलेवन की टीम ने सीएम इलेवन की टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया और अपनी टीम के लिए 12 रन भी बनाए. न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 27 रन बनाए, लेकिन वे सीएम इलेवन को मैच नहीं जिता पाए. मुख्य न्यायाधीश इलेवन ने दो विकेट खोकर 12वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था, जो सीएम इलेवन व चीफ जस्टिस इलेवन के बीच खेला गया.

शिमला में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट (ETV Bharat)

सीएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 110 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने 7 विकेट गंवाई. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और भाजपा विधायक डॉ. हंसराज ओपनिंग करने आए. सीएम सुक्खू ने 38 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए. वहीं, सीएम इलेवन की तरफ से डॉ. हंसराज ने दो रन, संजय अवस्थी, विनोद कुमार व विनोद सुल्तानपुरी, सभी ने चार-चार रन बनाए. वहीं, सुदर्शन बबलू ने 26 रन, हरदीप बावा ने 10 रन, केवल सिंह पठानिया ने एक रन व मलेंद्र राजन ने आठ रन बनाए.

चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से न्यायमूर्ति बीसी नेगी ने 3 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया. न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से विकास शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट और निशांत वर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चीफ जस्टिस इलेवन ने 12 वें ओवर की दूसरी गेंद में ही जीत दर्ज कर ली. टीम की तरफ से विकास भारद्वाज ने अविजित 52 रन बनाए.

उन्होंने कुल 36 गेंदों का सामना किया. विकास ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. वहीं, न्यायमूर्ति बीसी नेगी ने अपनी टीम की तरफ से नाबाद 12 रन बनाए. चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से राकेश चौहान ने तीन कैच लिए और एक रन आउट करके बेहतरीन फील्डिंग की. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से डॉ. हंसराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, विनोद कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया. सुदर्शन बबलू ने 3 ओवर में 29 रन, संजय अवस्थी एक ओवर चार गेंदों में 28 रन और मलेंद्र राजन ने एक ओवर में दस रन दिए.

ये भी पढ़ें: टीबी मुक्त होगा हिमाचल प्रदेश, स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा हेल्थ एजुकेशन: सीएम सुखविंदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.