शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शाम को कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में हुई मीटिंग में बजट सेशन पर चर्चा के अलावा बजट भाषण को मंजूरी दी गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी शनिवार को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे.
कर्मचारियों को बजट से आस: सीएम के पहले बजट में ग्रीन एनर्जी स्टेट की अवधारणा पर फोकस किया गया था. इस बजट से कर्मचारियों व समाज के अन्य वर्गों को कई उम्मीदें हैं. कर्मचारी डीए की कम से कम एक किश्त की उम्मीद कर रहे हैं. कैबिनेट मीटिंग में बजट भाषण को मंजूरी प्रदान करने की औपचारिकता के अलावा कुछ फैसले भी किए गए. कैबिनेट ने इस शैक्षणिक सत्र से साढ़े पांच साल की आयु के बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी है. पहले राज्य सरकार ने तय किया था कि छह साल से कम आयु के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला नहीं दिया जाएगा. फिर कुछ सुझावों के आने के बाद इसमें फेरबदल किया गया है.
शिमला-धर्मशाला के बीच एयर फ्लाइट: इसके अलावा माइनिंग गार्ड के कुछ पदों को भरने का फैसला भी लिया गया है. ये पद उद्योग विभाग के तहत भरे जाएंगे. एक अन्य फैसले के अनुसार कैबिनेट ने शिमला से धर्मशाला के बीच एयर फ्लाइट शुरू करने पर सहमति जताई है. ये फ्लाइट एलायंस एयर संचालित करेगी.
अभिषेक मनु सिंघवी आज भरेंगे नामांकन: कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य कांग्रेस सदस्य राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में विधायक दल की मीटिंग में शामिल हुए. दरअसल, गुरुवार को हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन होना है. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस विधायक दल ने बाद में अभिषेक मनु सिंघवी के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया. फिलहाल भाजपा की तरफ से अपना कैंडिडेट नहीं उतारने की मंशा है. परिस्थितियों के अनुसार अभी भाजपा ने अपना प्रत्याशी न देने का विचार किया है.