ETV Bharat / state

"DA-एरियर के लिए सड़कों पर उतर रहे कर्मचारी, सरकार के मंत्री डराने धमकाने का कर रहे काम" - Rajeev Binadal Slams Sukhu Govt - RAJEEV BINADAL SLAMS SUKHU GOVT

Rajeev Bindal Slams CM Sukhu regarding Employees Protest: सोलन दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कर्मचारियों के डीए और एरियर मांग को लेकर सुक्खू सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं और सीएम सुक्खू के मंत्री कर्मचारियों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं.

Rajeev Bindal Slams CM Sukhu
राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 3:45 PM IST

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (Etv Bharat)

सोलन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोलन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के मांगों का समर्थन करते हुए सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी डीए और एरियर की मांग कर रहे हैं और सरकार के मंत्री उन्हें डरा धमका रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.

राजीव बिंदल ने कहा, "कर्मचारी सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के मंत्री प्रदेश के कर्मचारियों को खुली चुनौती देकर उन्हें डरा धमका रहे हैं. वह प्रदेश सरकार के एक मंत्री की बातों से सहमत नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. कर्मचारियों के बलबूते पर आज तक हिमाचल चलता आया है और कर्मचारियों को इस तरह से धमकाना गलत है".

धारा 370 और 35A को कांग्रेस दोबारा लागू करने के पक्ष में है क्या?: इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव की दृष्टि से घोषणा की है कि जेकेएनसी की सरकार आने पर धारा 370 को समाप्त कर दिया जाएगा, 35ए को समाप्त कर दिया जाएगा. अगर कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से समझौता किया है, तो वो इस बात को स्पष्ट करें कि वो धारा 370 व 35ए को दोबारा लागू करने के पक्ष में है क्या ?

उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर वहां का जो वातावरण शांतिप्रिय हुआ है, आतंक को समाप्त कर विकास की पटरी पर जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ा है, क्या वो उसको फिर से वापस लाना चाहते हैं ? जेकेएनसी के साथ समझौता करके कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि जो पाकिस्तान के साथ ट्रेड खोलने की बात, पाकिस्तान के साथ वार्ता की बात जेकेएनसी ने की है, क्या कांग्रेस और राहुल गांधी उसके समर्थन में है, इसको भी वो स्पष्ट करें?

डाॅ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछा कि जिन्होंने कश्मीर में पत्थरबाजी की, उसे दोबारा सरकारी नौकरी देना, आतंकवादियों को सरकारी नौकरी देना, जिसकी घोषणा जेकेएनसी ने की है, क्या वो इसके पक्ष में है और जो जम्मू-कश्मीर तेज गति से विकास की राह पर चला है, जहां पर बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है, जहां पर उद्योग आ रहे हैं, रेलवे और सड़क का बड़ा नेटवर्क बिछ रहा है, जहां पिछले 5-6 सालों में पर्यटन ने बड़ी प्रगति की है, कांग्रेस और राहुल गांधी बताएं कि क्या वो उसको समाप्त करने के पक्ष में हैं ?

डाॅ. बिंदल ने कहा कि जेकेएनसी तिरंगे के साथ दूसरा झंडा लगाना चाहता है, जिसकी उन्होंने घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि क्या वो देश की अखंडता को समाप्त करके एक ही देश के अंदर दो निशान, दो संविधान लागू करने के पक्षधर हैं. यह बीजेपी कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती है, उनको देशहित में यह स्पष्ट करना ही होगा और यदि वो इस बात को स्पष्ट नहीं करते हैं तो जम्मू-कश्मीर और देश यह मानकर चलेगा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों के साथ कांग्रेस की खुली सांठगांठ है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री धर्माणी को कर्मचारी नेता की चुनौती, "हमारे साथी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े, आपसे हार गए तो जूते में पियूंगा पानी"

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (Etv Bharat)

सोलन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोलन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के मांगों का समर्थन करते हुए सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी डीए और एरियर की मांग कर रहे हैं और सरकार के मंत्री उन्हें डरा धमका रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.

राजीव बिंदल ने कहा, "कर्मचारी सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के मंत्री प्रदेश के कर्मचारियों को खुली चुनौती देकर उन्हें डरा धमका रहे हैं. वह प्रदेश सरकार के एक मंत्री की बातों से सहमत नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. कर्मचारियों के बलबूते पर आज तक हिमाचल चलता आया है और कर्मचारियों को इस तरह से धमकाना गलत है".

धारा 370 और 35A को कांग्रेस दोबारा लागू करने के पक्ष में है क्या?: इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव की दृष्टि से घोषणा की है कि जेकेएनसी की सरकार आने पर धारा 370 को समाप्त कर दिया जाएगा, 35ए को समाप्त कर दिया जाएगा. अगर कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से समझौता किया है, तो वो इस बात को स्पष्ट करें कि वो धारा 370 व 35ए को दोबारा लागू करने के पक्ष में है क्या ?

उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर वहां का जो वातावरण शांतिप्रिय हुआ है, आतंक को समाप्त कर विकास की पटरी पर जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ा है, क्या वो उसको फिर से वापस लाना चाहते हैं ? जेकेएनसी के साथ समझौता करके कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि जो पाकिस्तान के साथ ट्रेड खोलने की बात, पाकिस्तान के साथ वार्ता की बात जेकेएनसी ने की है, क्या कांग्रेस और राहुल गांधी उसके समर्थन में है, इसको भी वो स्पष्ट करें?

डाॅ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछा कि जिन्होंने कश्मीर में पत्थरबाजी की, उसे दोबारा सरकारी नौकरी देना, आतंकवादियों को सरकारी नौकरी देना, जिसकी घोषणा जेकेएनसी ने की है, क्या वो इसके पक्ष में है और जो जम्मू-कश्मीर तेज गति से विकास की राह पर चला है, जहां पर बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है, जहां पर उद्योग आ रहे हैं, रेलवे और सड़क का बड़ा नेटवर्क बिछ रहा है, जहां पिछले 5-6 सालों में पर्यटन ने बड़ी प्रगति की है, कांग्रेस और राहुल गांधी बताएं कि क्या वो उसको समाप्त करने के पक्ष में हैं ?

डाॅ. बिंदल ने कहा कि जेकेएनसी तिरंगे के साथ दूसरा झंडा लगाना चाहता है, जिसकी उन्होंने घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि क्या वो देश की अखंडता को समाप्त करके एक ही देश के अंदर दो निशान, दो संविधान लागू करने के पक्षधर हैं. यह बीजेपी कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती है, उनको देशहित में यह स्पष्ट करना ही होगा और यदि वो इस बात को स्पष्ट नहीं करते हैं तो जम्मू-कश्मीर और देश यह मानकर चलेगा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों के साथ कांग्रेस की खुली सांठगांठ है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री धर्माणी को कर्मचारी नेता की चुनौती, "हमारे साथी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े, आपसे हार गए तो जूते में पियूंगा पानी"

Last Updated : Aug 24, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.