कांगड़ा: बैजनाथ के विधायक सह सीपीएस किशोरी लाला ने धर्मशाला में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 75 हजार करोड़ कर्ज और 1100 हजार करोड़ की राशि खाते में भाजपा की जयराम सरकार छोड़कर गई थी. इसके बाद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के छह विधायकों ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह विधायक जनता के नहीं, अपनी कुर्सी के हितैषी है. इन विधायकों ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है और ये किसी भी कीमत पर नहीं जीतेंगे. ऐसे विधायकों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी हुई है.
चुनाव परिणामों के बाद सच्चाई सामने होगी. किशोरी लाल ने कहा कि चुनावों में भाजपा घटिया राजनीति का खेल, खेल रही है. सत्ता पाने के लिए भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी का सर्वे चला हुआ है तथा जल्द ही पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
किशोरी लाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा के दौरान पीड़ितों को राहत प्रदान की, जबकि राहत के नाम पर भाजपा ने प्रदेश की जनता से धोखा किया. इतना ही नहीं सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे उन्हें पूरा भी किया. कर्मचारी वर्ग ने भी इसके लिए सरकार की प्रशंसा की है. किशोरी लाल ने कहा कि हिमचाल के पालमपुर में यह युवती के साथ घटी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा पर सीएम सुक्खू का प्रहार, "वो बिका हुआ विधायक है, उसके बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहता"