ETV Bharat / state

अग्निवीर निखिल डढवाल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, परिवार ने बेटे की मौत पर उठाए सवाल, राष्ट्रपति और पीएम से लगाई इंसाफ की गुहार - Agniveer Nikhil Dadhwal

Agniveer Nikhil Dadhwal Funeral In Hamirpur: हमीरपुर जिले के लाहलडी गांव में अग्निवीर निखिल डढवाल का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई. सैन्य सम्मान के साथ निखिल का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पिता ने निखिल के मौत पर संदेह जताते हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मामले में जांच की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

अग्निवीर निखिल डढवाल को अंतिम विदाई
अग्निवीर निखिल डढवाल को अंतिम विदाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 9:43 PM IST

अग्निवीर निखिल डढवाल की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का अग्निवीर निखिल डढवाल की तैनाती जम्मू के अखनूर क्षेत्र के टांडा में थी. बीते बुधवार को निखिल की गोली लगने से मौत हो गई. आज जैसे ही निखिल का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाहलडी पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गई. वहीं, निखिल के माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया. अग्निवीर निखिल डढवाल का सैन्य सम्मान के साथ हथली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ निखिल को अंतिम विदाई दी. सैनिकों ने मार्च पास्ट की सलामी दी और अग्निवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अग्निवीर निखिल डढवाल को नम आखों से दी अंतिम विदाई
अग्निवीर निखिल डढवाल को नम आखों से दी गई अंतिम विदाई (ETV Bharat)

हमीरपुर शहर के वार्ड 11 के लाहलडी का अग्निवीर निखिल डढवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था. बुधवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उसकी मौत होने की परिजनों को सूचना मिली थी. हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल की मौत कैसे हुई है. लेकिन पहले परिवार को सेना ने सूचना दी थी कि निखिल को गहरी चोट लगी है. फिर बाद में उसकी गोली लगने से मौत होने की सूचना दी गई. निखिल की मौत की खबर सुनते ही उसके गांव में शोक को लहर दौड़ गई. शुक्रवार दोपहर बाद अग्निवीर निखिल का शव पैतृक गांव लाहलडी पहुंचा. जहां निखिल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने निखिल के परिजनों को ढांढस बंधाया.

अग्निवीर निखिल डढवाल की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

वहीं, निखिल के पिता दलेर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर पता चला कि निखिल को चोट लगी है. उन्होंने सोचा चोट तो लगती रहती है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि निखिल की मौत हो गई है. उन्हें बताया गया निखिल ने खुद को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि निखिल बहुत मेहनती था और वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. निखिल के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और न्याय दिलाया जाए? ताकि अग्निवीर जैसी योजना में जाने से कोई भी न डरे.

अग्निवीर निखिल के भाई अखिल ने सरकार से अनुरोध किया कि उसकी मौत को लेकर जांच की जाए और उनके साथ इंसाफ किया जाए. मौत कैसे हुई है? इसका पता लगाया जाए. अखिल ने ने बताया कि 16 जुलाई को जब निखिल ड्यूटी पर जा रहा था तो, उससे फोन पर बात हुई. निखिल की मां ने रोते हुए कहा मेरा बेटा कभी भी ऐसा कदम नहीं उठा सकता है. इस मामले में जरूर कुछ गड़बड़ है. मां ने कहा उनके बेटे ने खुदकुशी नहीं की है. निखिल बचपन से सबसे मिलजुल कर रहता था और यह सब कैसे हुआ है? इसका पता लगाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: गांव का लाडला था अग्निवीर निखिल, मौत से एक दिन पहले छुट्टी आने की कही थी बात

अग्निवीर निखिल डढवाल की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का अग्निवीर निखिल डढवाल की तैनाती जम्मू के अखनूर क्षेत्र के टांडा में थी. बीते बुधवार को निखिल की गोली लगने से मौत हो गई. आज जैसे ही निखिल का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाहलडी पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गई. वहीं, निखिल के माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया. अग्निवीर निखिल डढवाल का सैन्य सम्मान के साथ हथली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ निखिल को अंतिम विदाई दी. सैनिकों ने मार्च पास्ट की सलामी दी और अग्निवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अग्निवीर निखिल डढवाल को नम आखों से दी अंतिम विदाई
अग्निवीर निखिल डढवाल को नम आखों से दी गई अंतिम विदाई (ETV Bharat)

हमीरपुर शहर के वार्ड 11 के लाहलडी का अग्निवीर निखिल डढवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था. बुधवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उसकी मौत होने की परिजनों को सूचना मिली थी. हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल की मौत कैसे हुई है. लेकिन पहले परिवार को सेना ने सूचना दी थी कि निखिल को गहरी चोट लगी है. फिर बाद में उसकी गोली लगने से मौत होने की सूचना दी गई. निखिल की मौत की खबर सुनते ही उसके गांव में शोक को लहर दौड़ गई. शुक्रवार दोपहर बाद अग्निवीर निखिल का शव पैतृक गांव लाहलडी पहुंचा. जहां निखिल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने निखिल के परिजनों को ढांढस बंधाया.

अग्निवीर निखिल डढवाल की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

वहीं, निखिल के पिता दलेर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर पता चला कि निखिल को चोट लगी है. उन्होंने सोचा चोट तो लगती रहती है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि निखिल की मौत हो गई है. उन्हें बताया गया निखिल ने खुद को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि निखिल बहुत मेहनती था और वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. निखिल के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और न्याय दिलाया जाए? ताकि अग्निवीर जैसी योजना में जाने से कोई भी न डरे.

अग्निवीर निखिल के भाई अखिल ने सरकार से अनुरोध किया कि उसकी मौत को लेकर जांच की जाए और उनके साथ इंसाफ किया जाए. मौत कैसे हुई है? इसका पता लगाया जाए. अखिल ने ने बताया कि 16 जुलाई को जब निखिल ड्यूटी पर जा रहा था तो, उससे फोन पर बात हुई. निखिल की मां ने रोते हुए कहा मेरा बेटा कभी भी ऐसा कदम नहीं उठा सकता है. इस मामले में जरूर कुछ गड़बड़ है. मां ने कहा उनके बेटे ने खुदकुशी नहीं की है. निखिल बचपन से सबसे मिलजुल कर रहता था और यह सब कैसे हुआ है? इसका पता लगाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: गांव का लाडला था अग्निवीर निखिल, मौत से एक दिन पहले छुट्टी आने की कही थी बात

Last Updated : Jul 19, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.