कानपुर: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीतरगांव कस्बे से सामान लेकर घर लौट रहे एक छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने साढ़-भीतरगांव मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उन पर लाठी चलाई, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक कुम्हड़िया गांव निवासी राम प्रसाद सोनकर का बेटा रोहित (15) हाईस्कूल का छात्र है. मंगलवार की सुबह घर से वह साइकिल से स्कूल प्रवेश पत्र लेने के लिए गया था. प्रवेश पत्र लेने के बाद वह भीतरगांव कस्बे से स्टेशनरी का सामान लेने के लिए चला गया था. सामान लेने के बाद जब घर लौट रहा था कि तभी भीतरगांव मार्ग स्थित बेटा बुजुर्ग गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने छात्र की साइकिल में पीछे से टक्कर मारी और फिर उसे कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने साढ़-भीतरगांव मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही पुलिस ने डंपर चालक की भी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस पर लाठी-डंडों से पीटने का आरोप
छात्र की मौत के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने साढ़-भीतरगांव मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने के लिए दो थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि परिजन और ग्रामीण छात्र के शव को लाने की जिद पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जाम न खोलने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है. जिस वजह से ग्रामीणों को चोटें भी आई हैं. वहीं इससे ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोशित है. फिलहाल 2 से ज्यादा घंटे समय बीतने के बाद भी जाम नहीं खुल सका है. इस पूरे मामले में साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : तिलक समारोह में मारा था थप्पड़, भाई ने बहन के साथ मिलकर किसान को काट डाला
यह भी पढ़ें : युवक ने कमर में खोंसे एक साथ पांच तमंचे, कारतूस लोड करने का वीडियो आया सामने