नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था फिजिक्स वाला को सस्ता वाला कहने वाले विज्ञापन पर अस्थायी रोक लगा दिया है. जस्टिस मिनी पुष्करणा की बेंच ने विज्ञापन चलाने वाले स्कॉलर्स डेन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई अप्रैल 2025 में होगी.
सुनवाई के दौरान फिजिक्स वाला की ओर से पेश वकील ने कहा कि वो छात्रों को कम कीमत में कोर्स उपलब्ध कराता है, जिसकी कीमत पचास रुपये से एक लाख रुपये तक की है. याचिका में कहा गया है कि स्कॉलर्स डेन अपने विज्ञापन में उसे सस्ता वाला कहता है. विज्ञापन में कहा गया है कि चूंकि फिजिक्स वाला ज्यादा खर्चीला नहीं है इसलिए अच्छा नहीं है. साथ ही विज्ञापन में जिस समय सस्ता शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, उस समय फिजिक्स वाला के कोचिंग संस्थान को दिखाया जाता है. फिजिक्स वाला ने अपनी याचिका में कहा कि विज्ञापन में उसका मजाक नहीं उड़ाया जा सकता है.
अदालत ने पाई ये बात: कोर्ट ने वीडियो देखने के बाद पाया कि स्कॉलर्स डेन प्रथम दृष्टया फिजिक्स वाला का मजाक उड़ा रहा है. ऐसे में इस वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाया जाता है. याचिका में कहा गया है कि फिजिक्स वाला की शुरुआत 2016 में अलख पांडेय ने यूट्यूब चैनल के जरिए की थी. अलख पांडेय प्रयागराज के रहनेवाले हैं. शुरू में ये चैनल इंजीनियरिंग के जेईई के लिए फिजिक्स की तैयारी करवाता था.
यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में CBI की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में चार आरोपितों की अंतरिम जमानत 21 जनवरी तक बढ़ी