ETV Bharat / state

गुरुग्राम में धड़ाधड़ गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने हाई टेक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार - HI TECH THIEF ARRESTED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में पुलिस ने हाई टेक गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी जैमर लगाकर गाड़ियों की चोरी करता था.

HI TECH THEFT GURUGRAM POLICE
HI TECH THEFT GURUGRAM POLICE (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2024, 4:47 PM IST

गुरुग्राम: आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी से लोगों को फायदे के साथ-साथ नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. दरअसल, चोरों ने टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. ऐसे ही एक हाईटेक चोर को गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. चोर इतना शातिर है कि वह जैमर लगाकर गाड़ी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता था. ऐसी एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुका था.

गुरुग्राम में चोरी की वारदात: गुरुग्राम के सेक्टर-9 और आसपा के इलाकों में गाड़ी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी. जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए हुए थे. वहीं, जब चोरी की हुई क्रेटा गाड़ी सामने से गुजर रही थी, तो पुलिस को शक हुआ. इस दौरान आरोपी सोनू ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करता था वारदात: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो जैमर लगाकर गाड़ी की फ्रीक्वेंसी मैच करने के बाद सेंट्रल लॉक के अलार्म सिस्टम को बंद कर गाड़ी के सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करके गाड़ी अनलॉक कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. यहीं नहीं, आरोपी इतना शातिर था कि यह अपने साथियों से फोन नहीं, बल्कि वॉकी-टॉकी के जरिए बातचीत करता था. ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके.

आरोपी से पूछताछ जारी: वहीं, पुलिस ने आरोपी से गिलास ब्रेकिंग मशीन, डोंगल, एक ऑटोमेटिक पिस्टल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. यह एक अंतरराज्य गैंग है, जो दिल्ली समेत अन्य इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देता है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! 'श्मशान घाट के रास्ते पर बिना परमिशन बनाया फ्लाईओवर', ग्रामीणों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पलटी गोतस्करों की गाड़ी, 1 की मौत, 6 घायलों को उपचार के बाद किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

गुरुग्राम: आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी से लोगों को फायदे के साथ-साथ नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. दरअसल, चोरों ने टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. ऐसे ही एक हाईटेक चोर को गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. चोर इतना शातिर है कि वह जैमर लगाकर गाड़ी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता था. ऐसी एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुका था.

गुरुग्राम में चोरी की वारदात: गुरुग्राम के सेक्टर-9 और आसपा के इलाकों में गाड़ी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी. जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए हुए थे. वहीं, जब चोरी की हुई क्रेटा गाड़ी सामने से गुजर रही थी, तो पुलिस को शक हुआ. इस दौरान आरोपी सोनू ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करता था वारदात: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो जैमर लगाकर गाड़ी की फ्रीक्वेंसी मैच करने के बाद सेंट्रल लॉक के अलार्म सिस्टम को बंद कर गाड़ी के सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करके गाड़ी अनलॉक कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. यहीं नहीं, आरोपी इतना शातिर था कि यह अपने साथियों से फोन नहीं, बल्कि वॉकी-टॉकी के जरिए बातचीत करता था. ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके.

आरोपी से पूछताछ जारी: वहीं, पुलिस ने आरोपी से गिलास ब्रेकिंग मशीन, डोंगल, एक ऑटोमेटिक पिस्टल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. यह एक अंतरराज्य गैंग है, जो दिल्ली समेत अन्य इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देता है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! 'श्मशान घाट के रास्ते पर बिना परमिशन बनाया फ्लाईओवर', ग्रामीणों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पलटी गोतस्करों की गाड़ी, 1 की मौत, 6 घायलों को उपचार के बाद किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.