मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महिला स्व सहायता समूह की दीदियों ने इस बार मनेंद्रगढ़ के लोगों के लिए हर्बल रंग गुलाल बनाया है. हर्बल रंग गुलाल की उनकी दुकान बाकायदा कलेक्ट्रेट में लगाई गई है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ये पहल शुरु की गई है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिमेंद्र सिंह के सहयोग से ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं.
हर्बल रंग और गुलाल लेना है तो आएं मनेंद्रगढ़ कलेक्ट्रेट: स्व सहायता समूह की दीदियों के बनाए रंग और गुलाल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग बड़ी संख्या में हर्बल रंग और गुलाल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक महिलाओं को पहले रंग और गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के बाद उनको सामान उपलब्ध कराए गए. पूरी योजना का संचालान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ”बिहान” के जरिए किया गया.
कलेक्टर ने खरीदे हर्बल रंग और गुलाल: कलेक्टर डी राहुल वेंकट खुद वन मंडलाधिकारी के साथ बिहान स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के स्टॉल से बने हर्बल रंग और गुलाल भी खरीदे. कलेक्टर ने रंग और गुलाल बनाने से लेकर उसकी पैकिंग तक की जानकारी महिलाओं से ली. महिलाओं ने बताया कि वो अबतक चार महीने के भीतर डेढ़ लाख का रंग और गुलाल बेच चुकी हैं.