ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्ट्रेट में लगी हर्बल गुलाल की दुकान, स्व सहायता समूह ने बनाए स्किन फ्रेंडली रंग - Herbal Gulal stall in Collectorate - HERBAL GULAL STALL IN COLLECTORATE

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्ट्रेट में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्किन फ्रेंडली रंग और गुलाल के स्टॉल लगाए हैं. रंग और गुलाल पूरी तरह से हर्बल हैं जो आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखेंगे

Herbal Gulal shop set up inCollectorate
हर्बल गुलाल की दुकान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 12:32 PM IST

कलेक्टर ने खरीदे हर्बल रंग और गुलाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महिला स्व सहायता समूह की दीदियों ने इस बार मनेंद्रगढ़ के लोगों के लिए हर्बल रंग गुलाल बनाया है. हर्बल रंग गुलाल की उनकी दुकान बाकायदा कलेक्ट्रेट में लगाई गई है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ये पहल शुरु की गई है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिमेंद्र सिंह के सहयोग से ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं.

हर्बल रंग और गुलाल लेना है तो आएं मनेंद्रगढ़ कलेक्ट्रेट: स्व सहायता समूह की दीदियों के बनाए रंग और गुलाल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग बड़ी संख्या में हर्बल रंग और गुलाल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक महिलाओं को पहले रंग और गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के बाद उनको सामान उपलब्ध कराए गए. पूरी योजना का संचालान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ”बिहान” के जरिए किया गया.

कलेक्टर ने खरीदे हर्बल रंग और गुलाल: कलेक्टर डी राहुल वेंकट खुद वन मंडलाधिकारी के साथ बिहान स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के स्टॉल से बने हर्बल रंग और गुलाल भी खरीदे. कलेक्टर ने रंग और गुलाल बनाने से लेकर उसकी पैकिंग तक की जानकारी महिलाओं से ली. महिलाओं ने बताया कि वो अबतक चार महीने के भीतर डेढ़ लाख का रंग और गुलाल बेच चुकी हैं.

सरगुजा की महिलाएं फूलों और पत्तों के रस से तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल, सेफ और हेल्दी होली है मकसद - Surguja women making herbal gulal
रायपुर में सजा होली का बाजार, डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद - Holi market in Raipur
दंतेवाड़ा में स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही होली के लिए फूलों और सब्जियों से हर्बल गुलाल

कलेक्टर ने खरीदे हर्बल रंग और गुलाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महिला स्व सहायता समूह की दीदियों ने इस बार मनेंद्रगढ़ के लोगों के लिए हर्बल रंग गुलाल बनाया है. हर्बल रंग गुलाल की उनकी दुकान बाकायदा कलेक्ट्रेट में लगाई गई है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ये पहल शुरु की गई है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिमेंद्र सिंह के सहयोग से ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं.

हर्बल रंग और गुलाल लेना है तो आएं मनेंद्रगढ़ कलेक्ट्रेट: स्व सहायता समूह की दीदियों के बनाए रंग और गुलाल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग बड़ी संख्या में हर्बल रंग और गुलाल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक महिलाओं को पहले रंग और गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के बाद उनको सामान उपलब्ध कराए गए. पूरी योजना का संचालान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ”बिहान” के जरिए किया गया.

कलेक्टर ने खरीदे हर्बल रंग और गुलाल: कलेक्टर डी राहुल वेंकट खुद वन मंडलाधिकारी के साथ बिहान स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के स्टॉल से बने हर्बल रंग और गुलाल भी खरीदे. कलेक्टर ने रंग और गुलाल बनाने से लेकर उसकी पैकिंग तक की जानकारी महिलाओं से ली. महिलाओं ने बताया कि वो अबतक चार महीने के भीतर डेढ़ लाख का रंग और गुलाल बेच चुकी हैं.

सरगुजा की महिलाएं फूलों और पत्तों के रस से तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल, सेफ और हेल्दी होली है मकसद - Surguja women making herbal gulal
रायपुर में सजा होली का बाजार, डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद - Holi market in Raipur
दंतेवाड़ा में स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही होली के लिए फूलों और सब्जियों से हर्बल गुलाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.