ETV Bharat / state

रिसालदार बाबा दरगाह पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, चादरपोशी कर राज्य की उन्नति के लिए मांगी दुआ - Risaldar Baba Dargah

Hemant Soren Reached at Risaldar Baba Dargah. सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने चारपोशी की और राज्य की सुख समृद्धि के लिए दुआ मांगी.

Risaldar Baba Dargah
रिसालदार बाबा दरगाह सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:19 AM IST

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 सितंबर को देर शाम चादरपोशी के लिए बाबा के मजार पर पहुंचे. इस अवसर पर पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री ने चादरपोशी कर राज्य की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे और उन्होंने भी चादरपोशी कर राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उर्स के मौके पर हम लोग रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर चढ़ाने आए हैं. यहां के प्रति एक श्रद्धा है उसे श्रद्धा को और हम सब लोग मिलकर के कैसे मजबूत करें ये संकल्प के साथ यहां आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दरबार में क्या मांगे जो भी होता है उन्हीं के इशारे पर होता है और उनकी नजर में सब कुछ है मैं चाहूंगा कि पूरे राज्यवासी अमन चैन से रहे यही दुआ करते हैं.

सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है यह दरगाह

डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का दरगाह सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है. अति प्राचीन इस दरगाह पर वैसे तो सालों भर लोगों का आना लगा हुआ रहता है मगर सालाना उर्स के मौके पर दूर दूर से लोग यहां आते हैं. मान्यता है कि इस स्थान पर आकर जो भी दुआ मांगी जाती है वह पूरा हो जाता है. यही वजह है कि आम लोगों के साथ साथ राजनेताओं का जमावड़ा यहां उर्स के मौके पर वृहत रुप से देखी जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी स्थल से गहरा लगाव है और हर साल वे पूरी आस्था के साथ चादरपोशी करने पहुंचते हैं.

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 सितंबर को देर शाम चादरपोशी के लिए बाबा के मजार पर पहुंचे. इस अवसर पर पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री ने चादरपोशी कर राज्य की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे और उन्होंने भी चादरपोशी कर राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उर्स के मौके पर हम लोग रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर चढ़ाने आए हैं. यहां के प्रति एक श्रद्धा है उसे श्रद्धा को और हम सब लोग मिलकर के कैसे मजबूत करें ये संकल्प के साथ यहां आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दरबार में क्या मांगे जो भी होता है उन्हीं के इशारे पर होता है और उनकी नजर में सब कुछ है मैं चाहूंगा कि पूरे राज्यवासी अमन चैन से रहे यही दुआ करते हैं.

सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है यह दरगाह

डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का दरगाह सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है. अति प्राचीन इस दरगाह पर वैसे तो सालों भर लोगों का आना लगा हुआ रहता है मगर सालाना उर्स के मौके पर दूर दूर से लोग यहां आते हैं. मान्यता है कि इस स्थान पर आकर जो भी दुआ मांगी जाती है वह पूरा हो जाता है. यही वजह है कि आम लोगों के साथ साथ राजनेताओं का जमावड़ा यहां उर्स के मौके पर वृहत रुप से देखी जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी स्थल से गहरा लगाव है और हर साल वे पूरी आस्था के साथ चादरपोशी करने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:

वोट चोरों को बोरे में बांधकर खदेड़ दें, पीएम के अलावा पांच पूर्व सीएम कर रहे हैं साजिश : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - Sarkar Aapke Dwar

जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा और केंद्र सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात - CM Hemant Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.