रांचीः झारखंड विधानसभा का लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सभी विधायकों के प्रति आभार जताया है. सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि सर्वसम्मति से दूसरी बार मुझे स्पीकर बनने का मौका मिला है, विधायकों का एक मत हुआ और यही लोकतंत्र की खुशबू है.
इधर रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर चुने जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि सदन में सभी सदस्यों के लिए इनके नेतृत्व में अभिव्यक्ति की आजादी रहेगी. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि रबींद्रनाथ महतो का पिछला 5 साल भी शानदार रहा. बड़े ही शालीनता के साथ उन्होंने सदन की कार्यवाही संचालित करने का काम किया. उन्हें एक बार फिर सर्वसम्मति से स्पीकर बनाया गया है. उम्मीद करता हूं कि सदस्यों को अभिव्यक्ति की आजादी मिलती रहेगी.
रबींद्रनाथ नाथ महतो के स्पीकर बनने पर विधायक जयराम महतो ने बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन तो सदन में स्पीकर के निर्वाचन को लेकर के ही था लेकिन इस दौरान मैंने सीजीएल परीक्षा और मजदूरों के विषय पर अपने क्षेत्र की समस्या को उठाने का काम किया. नवनिर्वाचित विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो सुलझे हुए व्यक्ति हैं, उनके नेतृत्व में सदन की कार्यवाही अच्छे ढंग से होगी और सभी को अपने क्षेत्र की समस्या और जनता की बातों को रखने का मौका मिलेगा.
सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार बहुमत साबित करेगी
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा सदन के पटल पर चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट को लाया जाएगा. अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे पारित करने की कार्यवाही होगी. इसके अलावा हेमंत सरकार सदन में बहुमत साबित करने का काम करेगी. चार दिनों का यह सत्र राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद 12 दिसंबर को समाप्त होगा.
ये भी पढ़ेंः
रबींद्र नाथ महतो दूसरी बार बने स्पीकर, सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, 12 दिसंबर के बाद नाम तय होने की संभावना