भरतपुर: जिले में सोमवार दोपहर बाद अचानक से मौसम बदल गया और तेज अंधड़ के साथ बरसात शुरू हो गई. तेज अंधड़ और बरसात से ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला (नुमाइश) में एक बड़ा झूला गिर गया. वहीं, मेले में करीब 70 फीसदी से अधिक दुकानों के टेंट फट गए, जिससे दुकानों में रखे सामान भीग कर खराब हो गए. गनीमत रही कि मेले में कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई व्यक्ति घायल हुआ. जिस समय झूला गिरा, उस समय झूला खाली था. प्रशासन व्यवसायियों की मदद कर मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है. जिले में कई जगह चना-मटर के आकार के ओले भी गिरे.
70 फीसदी दुकानों में नुकसान : पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला प्रभारी खुशीराम मीना ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे से तेज अंधड़ और बरसात की वजह से मेले में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. मेले का एक बड़ा झूला बगल के दूसरे झूले पर जा गिरा. इससे दो झूलों में नुकसान हुआ है, साथ ही मेले में लगी दुकानों में से करीब 70% दुकानों के टेंट फट गए और दुकानों में रखे सामान भीग गए. दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. तेज बरसात के दौरान मेले की बिजली सप्लाई कटवा दी गई, ताकि कोई दुर्घटना ना हो.
पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के मौसम का अपडेट, इन जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
दोपहर 3 से करीब 4 तक 1 घंटे तेज अंधड़ के साथ तेज बरसात होती रही. इससे मेले में पानी भर गया। मेले की दुकानों में रखा सामान भीग गया और पूरा मेला अस्तव्यस्त हो गया. अंधड़ और बरसात की वजह से मेले में हड़कंप के हालात पैदा हो गए. गनीमत रही कि दोपहर की वजह से सभी झूले बंद थे, उनमें लोग नहीं बैठे हुए थे. आगरा से आए जावेद ने बताया कि झूला क्षतिग्रस्त होने से उसे भारी नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि बरसात की वजह से मेले के व्यापारियों को लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला में कुल 492 दुकान आवंटित की गई हैं, जिनमें से 350 अस्थाई दुकानें हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मेले में दरदरा से आए व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी तक प्रशासन ने मेले में हुए नुकसान का कोई आकलन नहीं किया है. वहीं, बेमौसम बरसात से शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया. अभी तक प्रशासन मानसूनी बरसात के जल भराव की समस्या से उबरा भी नहीं था कि फिर से हुई बरसात ने हालात और बिगाड़ दिए.